Bareilly News: सनी हत्याकांड के आरोपित के होटल को कैंट बोर्ड ने ढहाया
बरेली में कैंट के सदर इलाके में 26 जून को हुए सनी हत्याकांड के मुख्य आरोपित का होटल सोमवार को कैंट बोर्ड ने ढहा दिया। उसके होटल से सामान भी जब्त कर लिया गया है। पांच दिन पहले रोटी के विवाद में सनी की पीटकर हत्या कर दी गयी थी

बरेली, जागरण संवाददाता: कैंट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार में रोटी लेने के विवाद में सनी की हत्या वहां के दबंग ढाबा संचालकों ने कर दी थी। ढाबा ढाबा संचालक ने दुकान के पास अवैध अतिक्रमण करते हुए टीन शेड भी डाल रखे थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए कैंट बोर्ड भी सोमवार को कार्रवाई के मूड में नजर आया। कैंट बोर्ड के अफसरों ने बुलडोजर ले जाकर वहां पर निर्माण काल ढहा दिया।
घटनास्थल पर आरोपित ने कई शेड बना रखे थे। आरोपित के खिलाफ कैंट बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए वहाँ मिला सामान भी जब्त कर लिया। सफाई निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि कैंट क्षेत्र में ढहाए जाएंगे।
Edited By Aqib Khan