Move to Jagran APP

हरियाणा शिक्षा बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम में भट्टूकलां ब्लाक रहा प्रथम, भूना अंतिम पायदान पर

जागरण संवाददाता फतेहाबाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम इसी मह

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 10:29 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 10:29 PM (IST)
हरियाणा शिक्षा बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम में भट्टूकलां ब्लाक रहा प्रथम, भूना अंतिम पायदान पर
हरियाणा शिक्षा बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम में भट्टूकलां ब्लाक रहा प्रथम, भूना अंतिम पायदान पर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम इसी महीने जारी हुआ था। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब स्थानीय शिक्षा विभाग ने मंथन करना शुरू कर दिया है। पिछले 10 दिनों से शिक्षा विभाग के अधिकारी खंड वाइज स्कूलों से रिपोर्ट ले रहे थे कि उनके स्कूल का परीक्षा परिणाम किस तरह रहा है। अब शिक्षा विभाग के पास यह परिणाम आ गया है। शिक्षा विभाग ने खंड के हिसाब से परीक्षा परिणाम अब जारी कर दिया है।

जिले में बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भट्टूकलां ब्लाक रहा प्रथम रहा है तो भूना को अंतिम पायदान मिला है। फतेहाबाद खंड पर सभी अधिकारियों की नजर रहती है, लेकिन फतेहाबाद जिला प्रथम नहीं आया है। इसका एक कारण ये है भी है कि फतेहाबाद खंड में विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक थी, ऐसे में परीक्षा परिणाम थोड़ा कमजोर रहा है। भूना खंड में 12.37 प्रतिशत विद्यार्थी फेल या फिर रि-अपीयर आए है। वहीं भट्टूकलां के 32.42 प्रतिशत विद्यार्थी ऐसे है जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। आर्ट संकाय में भी भट्टूकलां प्रथम

शिक्षा विभाग ने विषय के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थी अक्सर आर्ट संकाय लेते है। यहीं कारण है कि भट्टूकलां खंड यहां भी प्रथम रहा है। भट्टूकलां में 96.69 प्रतिशत परीक्षा रहा है। वहीं सबसे कम रतिया खंड रहा है जहां 87.47 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब हर स्कूल का दौरा करेंगे और अच्छा करने वाले विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को बधाई भी देंगे। इन आंकड़ों पर डाले नजर

ब्लाक कुल परीक्षार्थी पास प्रतिशत रि-अपीयर व फेल फ‌र्स्ट डिविजन 80 प्रतिशत से अधिक

भट्टूकलां 782 765 94.64 5.36 86.14 32.42

भूना 1221 1172 87.63 12.37 79.01 23.55

फतेहाबाद 1726 1656 89.98 10.02 67.82 12.14

जाखल 727 692 87.72 12.28 73.55 15.46

रतिया 1225 1199 87.07 12.93 67.55 11.92

टोहाना 1650 1627 88.02 11.08 61.29 13.22

कुल 7331 7111 88.97 11.03 70.65 16.74 अब विषय के अनुसार जाने परीक्षा परिणाम

आर्ट संकाय

खंड कुल विद्यार्थी पास प्रतिशत

भट्टूकलां 676 665 96.69

भूना 1070 1032 88.28

फतेहाबाद 1460 1404 90.81

जाखल 616 582 87.97

रतिया 1137 1117 87.47

टोहाना 1390 1371 88.99

कुल 6349 6171 89.74 साइंस संकाय

खंड कुल विद्यार्थी पास प्रतिशत

भट्टूकलां 81 76 81.58

भूना 92 87 80.46

फतेहाबाद 180 171 80.12

जाखल 67 66 77.27

रतिया 35 30 93.33

टोहाना 155 153 83.01

कुल 610 583 81.48 कामर्स संकाय

खंड कुल विद्यार्थी पास प्रतिशत

भट्टूकलां 25 24 79.17

भूना 59 53 86.79

फतेहाबाद 86 81 96.3

जाखल 44 44 100

रतिया 53 52 75

टोहाना 105 103 85.44

कुल 372 357 87.96 इस साल बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। ऐसे में सभी स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई हो। खंड स्तर पर यह परीक्षा परिणाम इकट्ठा किया गया है।

रमेश कुमार, नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग फतेहाबाद। कोरोना के कारण समय पर कक्षाएं नहीं लग पाई थी। लेकिन इस बार बारहवीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। जिस स्कूल का परिणाम बेहतर नहीं रहा है वहां के स्टाफ सदस्यों से बात की जाएगी और जो कमजोरियां है उसे दूर की जाएगी।

दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.