बैंकों के कामकाज की समीक्षा
बैंकों के कार्यों की समीक्षा की

बैंकों के कामकाज की समीक्षा
जागरण संवाददाता, गिरिडीह : डीसी कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बैंकों के कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी ली। साथ ही सभी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। एलडीएम नितेश कुमार ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की चतुर्थ तिमाही के अंत तक कुल एसीपी की उपलब्धि 86.48 है। बैंकों के जमा साख अनुपात 34.99 फीसद है। मार्च 2022 तक बैंकों की ओर से 38211 किसानों को लगभग 193.73 करोड़ का केसीसी ऋण उपलब्ध कराया गया है। 7364 आवेदनों के विरुद्ध 4886 एसएचजी खातों का क्रेडिट लिंकेज किया गया है। 137119 लाभुकों को कुल 569.94 करोड़ ऋण उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 92 लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न बैंकों के माध्यम से 110 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। स्टैंड अप इंडिया के तहत 110 लाभुकों को 20.55 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा बैंकों के अन्य कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीपीएम संजय गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Edited By Jagran