कार्ड न बनने से नाराज ग्रामीणों ने प्रधान व कोटेदार को घेरा
रविवार को ग्राम प्रधान पटेल व कोटेदार को उनके घर पर घेरा।

कार्ड न बनने से नाराज ग्रामीणों ने प्रधान व कोटेदार को घेरा
संसू, परियावां : राशन कार्ड न बनने से कालाकांकर ब्लाक के जनवामऊ के ग्रामीणों ने रविवार को ग्राम प्रधान पटेल व कोटेदार को उनके घर पर घेरा। कार्ड बनवाने की मांग की। उनका कहना था कि कार्ड न बनने से मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नाम बढ़वाने को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और कोटेदार से कहा गया, लेकिन राशन कार्ड नहीं बन पाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व कोटेदार का घेराव किया। प्रधान राम खेलावन पटेल ने आश्वासन दिया कि पांच जुलाई की सुबह 10 बजे एसडीएम से मिलकर मांग रखेंगे। मांग नहीं मानी गई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों में राजा राम सिंह, राम अवतार पटेल, सुनील शुक्ला, हीरालाल पटेल, नींबू लाल सोनकर, अनुज सरोज आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran