शिवालिक में बरसात के बाद घाड़ क्षेत्र की नदियों में बहाव तेज
सहारनपुर, जागरण टीम। शनिवार की आधी रात को शिवालिक व मैदानी क्षेत्र में काफी वर्षा हुई। इसके बाद तड़के घाड़ क्षेत्र की अधिकतर नदियों में पानी आ गया। रविवार सुबह घरों से काम के लिए निकलने वाले लोगों को काफी देर तक नदी किनारे पानी उतरने का इंतजार करना पड़ा। शाकंभरी में भी भूरादेव पर श्रद्धालु करीब दो घंटे माता के मंदिर तक जाने के लिए रुके रहे। वहीं कुछ लोग जान पर खतरे में डालकर नदी पार करते दिखे।
पिछले कई दिनों से मौसम ने करवट ली। तीन दिन पहले हुई बरसात के बाद घाड़ क्षेत्र की नदियों में भी पानी आ गया था। शनिवार को आधी रात के बाद फिर से काली घटा के साथ ही बरसात हुई। शिवालिक पहाडिय़ों और मैदानी क्षेत्रों में करीब दो घंटे तक अच्छी खासी बारिश हुई। इसके चलते रविवार की तड़के क्षेत्र की करीब सभी नदियों में तेज बहाव के साथ पानी आ गया। शाकंभरी नदी में भी पानी आ जाने के कारण भोर में माता के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं को भूरादेव बाबा के दर्शन करने के बाद वहीं पानी उतरने का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। पानी कम होने के बाद दिन में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आगे बढ़ सके। वाहन तो दोपहर तक भी शाकंभरी तक नहीं जा सके। क्षेत्र की अन्य नदियों में भी बहाव तेज होने के कारण लोगों को करीब एक से दो घंटे तक नदी किनारे ही पानी उतरने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। इसके बाद ही लोग गंतव्य तक पहुंच पाए। इस बीच काफी लोग जान जोखिम में डालकर रपटों पर पानी से ही निकलते रहे।
Edited By Jagran