Move to Jagran APP

Captain Tamanna : शाहतलाई के किसान की बेटी तमन्ना बनी भारतीय सेना में कैप्टन

Captain Tamanna बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई की बेटी तमन्ना शर्मा के लेफ्टिनेंट से कैप्टन बनने पर परिवार व सगे संबंधियों के साथ साथ कस्बे में खुशी की लहर है। मेजर जनरल एसके सिंह ने तमन्ना को कैप्टन का तगमा सितारे देकर उपाधि से नवाजा है।

By Virender KumarEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 09:55 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 10:02 PM (IST)
Captain Tamanna : शाहतलाई के किसान की बेटी तमन्ना बनी भारतीय सेना में कैप्टन
Captain Tamanna : शाहतलाई के किसान की बेटी तमन्ना भारतीय सेना में कैप्टन बनी । सौ: स्‍वयं

शाहतलाई, संवाद सहयोगी। Captain Tamanna, बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई की बेटी तमन्ना शर्मा के लेफ्टिनेंट से कैप्टन बनने पर परिवार व सगे संबंधियों के साथ साथ कस्बे में खुशी की लहर है। बुधवार को कमांडेंट बेस अस्पताल दिल्ली कैंट मेजर जनरल एसके सिंह ने तमन्ना को कैप्टन का तगमा सितारे देकर उपाधि से नवाजा है। इस मौके पर अन्य अधिकारियों के साथ-साथ बेस अस्पताल प्रिंसिपल ब्रिगेडियर अलेयम्मा फिलीपोस भी उपस्थित रही।

loksabha election banner

तमन्ना शर्मा ने बताया कि कम आयु में कैप्टन का पद पाकर प्रसन्न है। इस उपाधि तक पहुंचने के लिए माता-पिता का काफी योगदान रहा है। किसान परिवार में जन्मी तमन्ना शर्मा ने भारतीय सेना एनएमएस कैप्टन रैंक पर पहुंचकर कस्बे का गौरव बढ़ाया है। अगस्त 2020 में आरआर अस्पताल दिल्ली से बीएससी नर्सिंग कर बेस अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ था। आरआर हॉस्पिटल दिल्ली में ही बीएससी नर्सिंग के लिए तमन्ना का चयन हुआ था।

तमन्ना के पिता किसान होने के साथ-साथ शाहतलाई में दुकान करते हैं, जबकि माता गृहिणी है। तमन्ना के कैप्टन बनने पर मिल्क फेडरेशन के पूर्व डायरेक्टर हरपाल कालिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कौशल, पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमारी, पार्षद अंजू शर्मा व पृथ्वी चंद धीमान, पूर्व पार्षद शशि पाल शर्मा, सुरेंद्र कौशल, अशोक कौशल, हरबंस लाल शर्मा, रामकिशन शर्मा, पविंद्र शर्मा, एडवोकेट रमाकांत शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि ने बधाई दी है।

नंदकिशोर को फिर सह सचिव चुना

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय के बाद हरियाणा के रोहतक में आयोजित भारतीय हैैंडबाल संघ के चुनाव में बिलासपुर जिला से संबंधित हिमाचल प्रदेश हैैंडबाल संघ के महासचिव नंदकिशोर शर्मा को निर्विरोध सह सचिव चुना गया। देशभर की विभिन्न संबंधित राज्य इकाइयों से आए प्रतिनिधियों ने चुनाव में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश हैैंडबाल संघ के प्रतिनिधियों के रूप में इस चुनाव में प्रदेश संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष ढिल्लो एवं नंद किशोर ने भाग लिया।

जिला सोसायटी रजिस्ट्रार रोहतक द्वारा नियुक्त रिटर्निंग अफसर द्वारा करवाए इन चुनाव में हरियाणा के दिग्विजय सिंह चौटाला को भारतीय हैंडबाल संघ का अध्यक्ष, झारखंड के प्रदीप बालामुचु को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतपाल सलूजा को महासचिव एवं पंजाब के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डा. गुरशरण सिंह गिल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नंद किशोर को भारतीय हैंडबाल संघ में यह जिम्मेवारी लगातार दूसरी बार तथा कुल मिलाकर तीसरी बार मिली है।

हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भारत साहनी, उपाध्यक्ष डा. राजकुमार, अशोक भुट्टो, प्रियंता शर्मा, अजय प्रताप कालरा, देसराज ठाकुर, राकेश शर्मा दिषु, विषय ठाकुर, कोषाध्यक्ष तेजप्रताप चोपड़ा, संयुक्त सचिव विरेंद्र शर्मा, संदीप मित्तल, राजेश शर्मा, विवेक शर्मा, शिवानी कांगो, कार्यकारिणी सदस्य विनोद गुलेरिया, राजेश शर्मा, अनुज चौधरी, सोनल शर्मा, अजय शर्मा, विवेक पठानिया, सुमन पंडित एवं हरविंदर सिंह ने नंदकिशोर शर्मा को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.