Move to Jagran APP

सांख्य शास्त्र प्रवर्तक भगवान कपिल मुनि की तपोस्थली कलायत आज राष्ट्रीय पर्व पर लिखेगी नया अध्याय

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर कलायत उप मंडल सोमवार को एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। यह भूमि विश्व को सांख्य दर्शन का संदेश देने वाले भगवान कपिल मुनि की तपोस्थली है। देश की आजादी के बाद पहली बार कलायत की अनाज मंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ध्वजारोहण करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 09:40 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 09:40 PM (IST)
सांख्य शास्त्र प्रवर्तक भगवान कपिल मुनि की तपोस्थली कलायत आज राष्ट्रीय पर्व पर लिखेगी नया अध्याय
सांख्य शास्त्र प्रवर्तक भगवान कपिल मुनि की तपोस्थली कलायत आज राष्ट्रीय पर्व पर लिखेगी नया अध्याय

संवाद सहयोगी, कलायत (कैथल): राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर कलायत उप मंडल सोमवार को एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। यह भूमि विश्व को सांख्य दर्शन का संदेश देने वाले भगवान कपिल मुनि की तपोस्थली है। देश की आजादी के बाद पहली बार कलायत की अनाज मंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ध्वजारोहण करेंगे।

loksabha election banner

कलायत के इतिहास की अगर बात की जाए तो अब तक अनाज मंडी में मुख्य रूप से राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक मंच विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सजते रहे हैं। इस बार एक नई परंपरा के तहत आजादी के जश्न के रूप में गौरवशाली इतिहास का तराना गूंजेगा। इसको लेकर संपूर्ण इलाके में उमंग व जोश का जलवा देखने को मिल रहा है। डीसी ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में की शिरकत

एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि कलायत में 13 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला उपायुक्त डा.संगीता तेतरवाल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। जो रूप रेखा समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा तय की गई है उसके अुनसार पीटी शो, डंबल, लेजियम, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 1830 विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें। इसमें 800 छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेजोड़ श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे। वे हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र केरल, राजस्थान और भारत के अन्य कई राज्यों की संस्कृति की झलक से आजादी के जश्न उत्साह में रंग भरेंगे। इसमें दर्शन एकेडमी कैथल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कैथल व जाखौली अड्डा, आर्य समाज हाई स्कूल, हिदू कन्या स्कूल, सुपा‌र्श्व जैन स्कूल, ओएसडीएवी व आरकेएसडी स्कूल शामिल रहेंगे। जिला कैथल के पूंडरी ब्लाक के सभी सरकारी स्कूल समारोह में भारत की प्राचीन योग क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे। ये टुकड़ी रहेंगी परेड में शामिल

आजादी दिवस समारोह के दौरान की जा रही परेड में जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड प्लाटून, आरकेएसडी की एनसीसी विग, एसपीसीसी प्लाटून, गर्लज गाईड प्लाटून, भीष्म ओपन स्काउट प्लाटून व प्रजातंत्र के प्रहरियों की प्लाटून शामिल रहेंगी। समूची परेड का नेतृत्व भीम एवं अर्जुन अवार्डी डीएसपी रविद्र सांगवान द्वारा किया जाएगा। मुख्य मंच पर डिप्टी स्पीकर सहित 40 वीआईपी करेंगे स्थान ग्रहण

कलायत अनाज मंडी करीब साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस को गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित होगा। इसे सुरक्षा और व्यवस्था की ²ष्टि से लोक निर्माण विभाग ने इसे डबल बेरिकेटिग के जरिये कवर किया है। इसमें एक प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है। मुख्य मंच पर 20 सोफे सजाए गए हैं। इन पर समारोह के मुख्य मेहमान रणबीर सिंह गंगवा सहित 40 अधिकारियों और पदाधिकारियों के बैठने का इंतजाम रहेगा। जबकि मुख्य मंच के साथ लगते पंडाल में 150 कुर्सियां लगाई गई हैं। गर्मी के मद्देनजर 25 थार कूलर व 12 फरार्ट से चलने वाले पंखों की व्यवस्था रहेगी। घर-घर तिरंगा का दिख रहा जलवा

आजादी के जश्न में उत्साह भरने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर भर में 3 हजार से अधिक तिरंगे झंडे लगाए गए हैं। कैथल और कलायत नगर पालिका के 70 कर्मचारियों की आयोजन स्थल पर ड्यूटि लगाई गई है। आधुनिक तकनीक से सड़कों व डिवाइडर की सफाई कार्य को पूरा किया गया है। मार्केट कमेटी द्वारा मुख्य मंच को तैयार करवाया गया है। शहर में तीन स्थानों पर स्वागत द्वारों की व्यवस्था पंचायती राज, मार्केट कमेटी व नगरपालिका द्वारा की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.