Move to Jagran APP

सांझा अध्यापक मोर्चा ने किया प्रदर्शन

संयुक्त शिक्षक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिला फाजिल्का के अध्यापकों ने डीईओ कार्यालय में एकत्रित होकर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 09:40 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 09:40 PM (IST)
सांझा अध्यापक मोर्चा ने किया प्रदर्शन
सांझा अध्यापक मोर्चा ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : संयुक्त शिक्षक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिला फाजिल्का के अध्यापकों ने डीईओ कार्यालय में एकत्रित होकर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

प्रदेश संयोजक सुरिदर कंबोज, जिला संयोजक परमजीत सिंह, मनदीप थिद, रेशम सिंह ने कहा कि पिछले शिक्षा मंत्री मीत हेयर और नए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ मोर्चे की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन शिक्षकों की एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस मौके भगवंत भटेजा, महेंद्र सिंह, मेजर सिंह, निशांत अग्रवाल ने कहा कि ईटीटी से कच्चे अध्यापकों को पक्के करने, ईटीटी से हैड टीचर और सैंटर हैड टीचर की पदोन्नतियां करनी, एसएसए के दफ्तरी कर्मचारियों को विभाग में नियमित करना, सेकेंडरी विभाग की बदलियों की सूची जारी करना, विकटेमाईजेशन रद्द करवाने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने, कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में विलय करना, वेतन आयोग की त्रुटियों को दूर करना, कटौती भत्तों को लागू करने, शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रों की लूट रोकने आदि की मांगों का समाधान किए बिना मोर्चा खाली नहीं बैठेगा। पटवार यूनियन का धरना आज संस, अबोहर : दी पटवार यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आप नेता दीप कंबोज को मांग पत्र सौंपा गया। पटवारियों ने बताया कि पदों का पूनर्गठन करते हुए पटवारियों की पंजाब में असामी की गिनती 4716 से 3660 कर दी गई है, जिससे लगभग 1056 पटवारियों की पोस्टें खत्म हो गई हैं। पंजाब में 13 जिलों से 23 और तहसीलें बन चुकी हैं और बीते सालों में पंजाब शहरीकरण होने से नए जिले व तहसीलें बनने से ग्राऊंड लेवल पर पटवारी का काम घटने की बजाय बढ़ चुका है।

माल रिकार्ड को आनलाइन करना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान स्कीम इत्यादि काम बढ़ गए है। असामियों की गिनती घटने के कारण सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है। इस फैसले के विरोध में 18 अगस्त को पंजाब सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय धरने दिए जाएंगे । इस अवसर पर मनप्रीत सिंह तहसील प्रधान, चंदर कुमार कानूनगो पंजाब जिला कानूनी एसोसिएशन, प्यारा सिंह जिला प्रधान रेवेन्यू पटवार यूनियन, राम कृष्ण पटवारी जिला खजांची, सुखबीर सिंह पटवारी, धरनदीप सिंह पटवारी, मनिद्र सिंह पटवारी, पुनीत गोदारा पटवारी, जशनदीप सिंह पटवारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.