Move to Jagran APP

Viral Video: किसान के घर में निकला दोमुंहा सांप, वीडियो हो रहा है वायरल

Two Headed Snake चीन में एक किसान के घर में एक दोमुंहा सांप निकल आया जिसे देखकर वह जैसे सदमे में आ गया।

By kartikey.tiwariEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 04:59 PM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 04:59 PM (IST)
Viral Video: किसान के घर में निकला दोमुंहा सांप, वीडियो हो रहा है वायरल
Viral Video: किसान के घर में निकला दोमुंहा सांप, वीडियो हो रहा है वायरल

Two Headed Snake: हम सब ने सांप देखा होगा, लेकिन वही सांप दो मुंह का हो तो फिर उसे देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है। चीन में एक किसान के घर में एक दोमुंहा सांप निकल आया, जिसे देखकर वह जैसे सदमे में आ गया। स्थानीय रिपोर्ट के आनुसार, किसान सेनझाउ ने बताया कि सोमवार सुबह यह सांप उसके घर में निकला था। यह घटना चीन के हेबेई प्रांत के एक गांव की है।

loksabha election banner

सेनझाउ ने बताया कि उसने किसी तरह से उस सांप को पकड़ा और एक बर्तन में रख दिया ताकि दूसरे लोग भी इस दुर्लभ सांप को देख पाएं। गांव में जब लोगों को सेनझाउ के घर दोमुहां सांप निकलने की खबर लगी तो वे उसे देखने के लिए पहुंचने लगे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। हालांकि बाद में वह सांप वहां से भागने में सफल रहा। एक बच्चे ने कौतुहलवश उस बर्तन को खटखटाया तो उसी दौरान सांप वहां से भाग गया।

चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने दोमुंहे सांप का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। आप भी देखें उस दुर्लभ सांप के वीडियो को —

इस वीडियो को आज सुबह शेयर किया गया था, जिसे अब तक 28 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को 140 लोगों ने रिट्वीट किया है, जबकि 400 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। कुछ यूजर्स नेतो इस दुर्लभ सांप को देखकर आश्चर्य जताया है।

आपको बता दें कि भारत में भी दोमुहां सांप पाए जाते हैं। इसमें रेड सेंड बोआ स्नेक की प्रजाति की विदेशों में तस्करी की जाती है। इसके बारे में कहा जाता है कि इसको खाने से शारीरिक क्षमता में इजाफा होता है और कई बीमारियों में लाभ मिलता है। लेकिन यह एक अंधविश्वास के सिवाय कुछ भी नहीं है। कुछ लोग तो इसे सौभाग्यशाली मानकर खरीदते हैं ताकि उनकी किस्मत खुल जाए।

Photo Source: People's Daily Twitter Account    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.