Move to Jagran APP

Monkeypox Cases : अब तक 12 देशों में मंकीपाक्स के आए 92 मामले, WHO ने कहा- वैश्विक स्तर पर फैल सकता है यह वायरस

Monkeypox Cases विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अभी तक कोई संबंधित मौत की सूचना नहीं मिली है। स्थिति विकसित हो रही है और डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि गैर-स्थानिक देशों में निगरानी के रूप में पहचाने जाने वाले मंकीपाक्स के और मामले होंगे।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 05:25 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 05:35 PM (IST)
Monkeypox Cases : अब तक 12 देशों में मंकीपाक्स के आए 92 मामले,  WHO ने कहा-  वैश्विक स्तर पर फैल सकता है यह वायरस
अभी तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई

नई दिल्ली, आइएएनएस। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 12 देशों में कम से कम 92 मंकीपाक्स वायरस के मामलों की पुष्टि की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यह संक्रमण और अधिक देशों में फैलने की संभावना है। जिन 12 देशों में मंकीपाक्स के मामले सामने आए हैं। वो देश अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, नीदरलैंड, इटली और स्वीडन हैं। अभी तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, इन देशों में लगभग 28 मामले संभावित मामले हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उनकी पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है।

loksabha election banner

एजेंसी ने कहा कि अभी तक कोई संबंधित मौत की सूचना नहीं मिली है। स्थिति विकसित हो रही है और डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि गैर-स्थानिक देशों में निगरानी के रूप में पहचाने जाने वाले मंकीपाक्स के और मामले होंगे। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मंकीपाक्स के पुष्ट और संदिग्ध मामलों की पहचान एक स्थानिक क्षेत्र से सीधे यात्रा लिंक के बिना एक अत्यधिक असामान्य घटना का प्रतिनिधित्व करती है। गैर-स्थानिक क्षेत्रों में निगरानी सीमित कर दी गई है, लेकिन अब इसका विस्तार हो रहा है। डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि गैर-स्थानिक क्षेत्रों में इक्का-दुक्का मामलों की सूचना मिल सकती है।

उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि मानव-से-मानव संचरण उन लोगों में हो रहा है जो रोगसूचक मामलों के निकट शारीरिक संपर्क में हैं। लेकिन मामलों को मुख्य रूप से पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों (MSM) के बीच मुख्य रूप से पहचाना नहीं गया है।

समलैंगिक और उभयलिंगी पुरुष किसी भी असामान्य चकत्तों के बारें में रहें जागरुक

संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि वर्तमान उपलब्ध साक्ष्य बताते हैं कि जो लोग सबसे अधिक जोखिम में हैं, वे हैं जिन्होंने मंकीपाक्स वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट शारीरिक संपर्क किया है, जबकि वे रोगसूचक हैं।   स्वास्थ्य अधिकारियों ने यूके और स्पेन में समलैंगिक और उभयलिंगी पुरुषों से किसी भी असामान्य चकत्ते या घावों के बारे में जागरूक होने और बिना किसी देरी के यौन स्वास्थ्य सेवा से संपर्क करने का आग्रह किया है।

मंकीपाक्स वायरस को लेकर भारत भी हुआ अलर्ट

भारत में भी केंद्र सरकार मंकीपाक्स वायरस को लेकर अलर्ट है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र ने एनसीडीसी और आईसीएमआर को विदेश में मंकीपाक्स की स्थिति पर कड़ी नजर रखने और प्रभावित देशों से आने वाले संदिग्ध बीमार यात्रियों के नमूने को आगे की जांच के लिए पुणे स्थित एनआईवी भेजने का निर्देश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.