Move to Jagran APP

Heavy rainfall in Kerala and Karnataka: केरल और कर्नाटक में भारी बारिश से जलभराव, स्कूल बंद

केरल और कर्नाटक में रविवार को हुई भारी बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। लगातार 2 घंटे हुई बारिश से कई इलाकों में लोगों को सड़कों पर जाम का भी सामना करना पड़ा।

By Pooja SinghEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 08:25 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 09:52 AM (IST)
Heavy rainfall in Kerala and Karnataka: केरल और कर्नाटक में भारी बारिश से जलभराव, स्कूल बंद
Heavy rainfall in Kerala and Karnataka: केरल और कर्नाटक में भारी बारिश से जलभराव, स्कूल बंद

नई दिल्ली, जेएनएन। मानसून जाने के बाद भी केरल कर्नाटक में रविवार को भारी बारिश हुई। बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 2 घंटे हुई बारिश से कई इलाकों में लोगों को सड़कों पर जाम का भी सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर आंतरिक के बंगालकोट, बेलगाम, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा जिलों के अलग- अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इसके  अलावा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 

वहीं केरल के कोची में भारी बारिश के कारण स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। राज्य में दो दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले भी मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बरिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। कुछ दिनों के लिए उन्हें एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है। 

मौसम विज्ञानी प्रो.एसए पांडेय के मुताबिक देशभर में मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी के दस्तक हो रही है। पुरुवा हवा चलन के कारण मौसम में लगभग बदलाव आ गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से बादलों में बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया ऐसी नमी होने के चलते कई इलाकों में सोमवार को भारी बरिश हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुबह और शाम को धुंध की स्थिति रहेगी और कोहरे का दौर भी शुरू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: आज भी बूंदाबांदी की संभावना, 22 अक्टूबर तक बदलेगा मौसम

यह भी पढ़ें: Jharkhand Weather Update: रांची में जमकर बारिश, जानें अपने शहर का हाल

यह भी पढ़ें:  कोहरा, बारिश और बादलों के बीच ठंड ने पूर्वांचल में पसारे पांव, जानिए कैसा रहेगा इस सप्‍ताह मौसम का हाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.