Move to Jagran APP

VIDEO: देखिए डियो के कैन में रखकर कैसे की जा रही थी विदेशी मुद्रा की तस्करी

तस्कर हवाई अड्डों से सामान की तस्करी करने के लिए नित नए तरीके इजाद कर रहे हैं मगर वो सीआइएसएफ अधिकारियों की आंखों से बच नहीं पाते हैं।

By Vinay TiwariEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 06:21 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 06:21 PM (IST)
VIDEO: देखिए डियो के कैन में रखकर कैसे की जा रही थी विदेशी मुद्रा की तस्करी
VIDEO: देखिए डियो के कैन में रखकर कैसे की जा रही थी विदेशी मुद्रा की तस्करी

नई दिल्ली। तस्कर सामानों की तस्करी करने के लिए नित नए तरीके इजाद कर रहे हैं मगर सुरक्षा बलों की निगाहों से वो बच नहीं पाते हैं। कुछ दिन पहले ही मूंगफली में दाने की जगह विदेशी करंसी पकड़ी गई थी। अब ऐसा ही एक मामला और पकड़ में आया है। इसमें दुबई से आए हुए एक यात्री के पास डिब्बे और पाउच में 60,000 डॉलर के नोट बरामद किए गए। दुबई से आए हुए इस यात्री का नाम मोहम्मद अर्शी है। एएनआई की ओर से इस संबंध में आरोपित की फोटो और अन्य चीजें जारी की गई है। 

loksabha election banner

अपना रहे अजब गजब तरीके 

तस्कर हवाई अड्डों पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों की जांच से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। तरीके भी ऐसे होते हैं कि आम आदमी कभी सोच भी नहीं सकता। कभी जूते के तलवे में नशीले पदार्थ रखे जाते हैं तो कभी खाने वाली मूंगफली के अंदर विदेशी करंसी को मोड़कर करीने से रखकर तस्करी की जाती है। कुछ ही दिन पहले, उन्हें पके हुए मटन, मूंगफली और बिस्किट के पैकेट में करंसी मिली थी।

पुलिस के अधिकारी विदेशी करंसी की इस तरह की तस्करी के तरीके को देखकर हैरान रह गए थे। अब रविवार को फिर तस्करी का एक नया तरीका देखने को मिला। अब तस्कर ने डियो की शीशी के अंदर ही नोटों को रखा, इसके अतिरिक्त कपड़ों के कटपीस में करीने से विदेशी करंसी छिपाकर रखी गई। मगर पुलिस की टीम से ये बच नहीं पाए।

संदिग्ध दिखने पर पकड़ में आ जाते तस्कर 

सीआईएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि तस्करों की गतिविधियां और उनके चेहरे और हावभाव को देखकर ही ये पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है। कई बार ऐसे लोगों के चेहरे के हावभाव ही पूरी तरह से बदले हुए दिख जाते हैं। कई बार वो जल्दी निकलने के चक्कर में और भी गलतियां कर देते हैं। ऐसे में पकड़ लिए जाते हैं। कंट्रोल रूम में बैठे लोग भी यात्रियों के हावभाव और गतिविधियों को देखते रहते हैं, जैसे ही कुछ अप्रत्याशित सा नजर आता है, अधिकारी एक दूसरे को मैसेज पास करके संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करते हैं।

सीआईएसएफ ने जारी किया वीडियो 

भारत की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) महानगरों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा का काम देखती है। रविवार को जिस यात्री को पकड़ा गया वो हवाई अड्डे के प्रस्थान एरिया में संदिग्घ तरह से घूम रहा था। तभी उसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसके बाद मोहम्मद अर्शी से बरामद किए गए सामान की तलाशी की पूरी वीडियो बनाई गई फिर उसे जारी किया गया।

CISF के अनुसार, स्टाफ द्वारा संदिग्ध व्यवहार देखे जाने के बाद यात्री को उसके बैग की एक्स-रे जांच के लिए ले जाया गया। स्क्रीनिंग पर, बैग की छवियों पर संदिग्ध सामग्री देखी गई जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा बैग को शारीरिक रूप से जांचा गया। उसके बाद उससे जब्त की गई विदेशी मुद्रा सऊदी रियाल और कुवैती दिनार थी। ये यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए दिल्ली से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था। 

ये भी पढ़ें:- 

VIDEO: भैसों के साथ पानी में दौड़कर तोड़ दिया सबसे तेज एथलीट बोल्ट का विश्व रिकॉर्ड 

50 हजार से अधिक सांपों को पकड़ने वाले को ही सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.