Move to Jagran APP

Union Home Minister Amit Shah: अमित शाह व उनकी पत्नी सोनल शाह पहुंचे दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय

पत्नी सोनल शाह के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपनी पत्नी के साथ सोमवार को दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे। गृहमंत्री की पत्नी सोनल शाह सपरिवार अभी अभी ताजमहल का दीदार कर वापिस आईं हैं।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 01:13 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 01:13 PM (IST)
Union Home Minister Amit Shah: अमित शाह व उनकी पत्नी सोनल शाह पहुंचे दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय
दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय पत्नी के साथ पहुंचे अमित शाह

 नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह (Amit Shah) अपनी पत्नी के साथ सोमवार को दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे। गृहमंत्री की पत्नी सोनल शाह सपरिवार अभी अभी ताजमहल का दीदार कर वापिस आईं हैं। दरअसल वो उत्तर प्रदेश के आगरा शहर गई थीं जहां कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल का दीदार किया।

loksabha election banner

पिछले माह हुआ है संग्रहालय का उद्घाटन

पिछले ही माह 14 अप्रैल को तीन मूर्ति मार्ग में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन हुआ। यहां अब तक प्रधानमंत्री के तौर पर जिन्होंने भी देश की कमान संभाली वे सब मौजूद हैं। इसके अलावा इस संग्रहालय में आजादी से बाद की देश की हर महत्वपूर्ण घटना की जानकारी रोचक और दिलचस्प अंदाज में मिलेगी। इसके अलावा अपने मनपसंद प्रधानमंत्री के साथ यहां तस्वीर भी ली जा सकती है। यहां एक टाइम मशीन है जो पुराने भारत के रोमांचक हेलिकाप्टर राइड और 2047 के भारत से रूबरू करेगी।

ढाई साल में हुआ है तैयार 

करीब ढाई साल में तैयार हुए इस म्यूजियम में 23 गैलरी बनाई गई हैं। न्यू एज मीडिया टेक्नलॉजी का इस्तेमाल इस म्यूजियम का अनुभव खास बनाता है। यहां शाम को एक दिलचस्प लाइट एंड साउंड शो भी है, जो लेजर लाइट, साउंड और विजुअल ग्राफिक्स के साथ भारत के सेना के उपलब्धियों और कामयाब स्पेस अभियानों की कहानी कहता है। इसके अलावा इस म्यूजियम का एक कमरा लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्रियों द्वारा दिए गए भाषण के नाम है।

तीन मूर्ति मार्ग पर 10491 स्कावयर मीटर में 306 करोड़ की लागत से निर्मित 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' देश के प्रधानमंत्रियों के नाम है और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) का हिस्सा है। देश के वर्तमान जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी तक 15 प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाते इस संग्रहालय की एंट्री ही दिलचस्पी है। हवा में तैरता अशोक स्तम्भ, 1000 एलईडी से बना लहलहाता काइनेटिक तिरंगा और उसके नीचे 15 प्रधानमंत्री की चमकती तस्वीरें और उनके उद्धरण, इस म्यूजियम में अंदर जाने के लिए उत्साहित करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.