Move to Jagran APP

केंद्र ने कोरोना स्वास्थ्य प्रणाली पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में जारी किए 890 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना आपात प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में 890.32 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 07:27 PM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 03:51 AM (IST)
केंद्र ने कोरोना स्वास्थ्य प्रणाली पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में जारी किए 890 करोड़ रुपए
केंद्र ने कोरोना स्वास्थ्य प्रणाली पैकेज की दूसरी किस्त के रूप में जारी किए 890 करोड़ रुपए

नई दिल्ली, पीटीआइ। नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना आपात प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज (Covid-19 Emergency Response and Health System Preparedness package) की दूसरी किस्त के रूप में 890.32 करोड़ रुपए जारी किए हैं।  

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दूसरी किस्त की वित्तीय मदद हासिल करने वाले राज्‍यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और सिक्किम शामिल हैं। हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को दी गई वित्तीय मदद वहां कोरोना की स्थिति के आधार पर आवंटित की गई है। 

मंत्रालय के मुताबिक, इस किस्त का इस्तेमाल जांच, आरटी-पीसीआर, मशीनों की खरीद और इलाज के लिए इफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूती देने और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन जनरेटर स्थापित करने और ऑक्सीजन की खरीद के लिए किया जाएगा। इस मदद से सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूती दी जाएगी। बीते दिनों पीएम मोदी ने 15 हजार करोड़ रुपये के कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज की घोषणा की थी।

पहली किस्त के रूप में तीन हजार करोड़ रुपये की मदद अप्रैल में जारी की गई थी। इस मदद से 5,80,342 सामन्‍य बेड्स, 1,36,068 ऑक्सीजन सुविधा से लैस बेड्स और 31,255 आईसीयू सुविधा वाले बेड्स उपलब्‍ध हुए हैं। यही नहीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस मदद से 86,88,357 जांच किटें और 79,88,366 वाइल ट्रांसपोर्ट मीडिया (Vial Transport Media, VTM) भी खरीदे हैं। यही नहीं मानव संसाधन के रूप में 96,557 कर्मी भी उपलब्‍ध हुए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.