Move to Jagran APP

गीतिका आत्महत्या कांड : कब, क्या और कैसे हुआ?

दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में 23 साल की गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त, 2012 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गीतिका शर्मा अपने घर में लगे पंखे में फंदा डालकर झूल गई थी।

By Edited By: Published: Fri, 10 May 2013 09:51 AM (IST)Updated: Fri, 10 May 2013 10:10 AM (IST)
गीतिका आत्महत्या कांड : कब, क्या और कैसे हुआ?

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में 23 साल की गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त, 2012 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गीतिका शर्मा अपने घर में लगे पंखे में फंदा डालकर झूल गई थी। गीतिका एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व डायरेक्टर थी। यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है। अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर की मैनेजर अरुणा चढ्डा को जिम्मेदार ठहराया। गीतिका के घरवालों ने भी इस खुदकुशी के लिए एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक और हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा को आरोपी ठहराया था।

loksabha election banner

गीतिका शर्मा ने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया था। गीतिका ने 18 अक्टूबर, 2006 को गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्रू ज्वाइन किया था। 28 अगस्त, 2008 को उसे सीनियर केबिन क्रू प्रमोट किया गया। 31 मार्च, 2009 को उसे कोआर्डिनेटर बना दिया गया। 22 मई, 2010 को गीतिका ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था। लेकिन साल 2006 से 2010 के बीच गीतिका शर्मा इस कदर प्रताड़ित हो चुकी थी कि उसने आखिरकार 05 अगस्त, 2012 को मौत का रास्ता चुन लिया।

गीतिका शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, गोपाल कांडा एक फ्रॉड है और हमेशा लड़कियों के प्रति गलत नजर रखता है। उसकी आदत लड़कियों को प्रताड़ित करने की है। वो हमेशा लड़कियों की ताक में रहता है। मैंने अपनी जिंदगी में उससे बेशर्म इंसान नहीं देखा। वो हमेशा झूठ बोलता है।

अपनी आत्महत्या से करीब चार साल पहले गीतिका ने एयरहोस्टेस के तौर पर एमडीएलआर एयरलाइंस में नौकरी की फिर एमीरेट्स एयरलाइंस गई। 23 साल की गीतिका 2011 में फिर एमडीएलआर एयरलाइंस आई लेकिन इस बार निदेशक बनकर। हालांकि आत्महत्या से एक महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।

गीतिका को दोबारा नौकरी पर रखते हुए कांडा ने गीतिका के सामने जो शर्ते रखीं वो होश उड़ाने वाली थी। पुलिस के मुताबिक इन शर्तो में एक शर्त यह भी थी कि गीतिका रोज शाम को काम खत्म करने के बाद गोपाल कांडा से मिलेगी।

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने गोपाल कांडा और अरुणा चढ्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया। गीतिका की डायरी और मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई गई। हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को अपना इस्तीफा भी सौंपना पड़ा। कांडा निर्दलीय विधायक होने के बावजूद मंत्री थे।

इसी बीच गीतिका शर्मा की मौत के बाद से ही उनकी मां काफी तनाव में थीं। करीब 50 साल उम्र की अनुराधा शर्मा का शव दिल्ली के अशोक विहार स्थित उनके अपने घर के बेडरूम में पंखे से झूलता पाया गया। हादसे के वक्त गीतिका की मां अशोक विहार के अपने फ्लैट में अकेली थीं। गीतिका के भाई गौरव शर्मा ने बताया कि उसकी मां गीतिका की वजह से हताशा में थी। अनुराधा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वो अपनी बेटी गीतिका की मौत के दर्द में जान दे रही हैं और उनकी बेटी की मौत के लिए गोपाल कांडा और एमडीएलआर कंपनी की एचआर हेड अरुणा चढ्डा जिम्मेदार हैं।

दिल्ली की एक अदालत ने गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में कांडा और अरुणा चढ्डा के खिलाफ आरोप तय करने पर अपना फैसला सुरक्षित रखा हैं। इससे पहले दलील रखे जाने के दौरान पुलिस ने कहा कि उसके पास अनेक इलेक्ट्रानिक डेटा, मेल, कॉल का ब्योरा और अन्य दस्तावेज हैं जो साबित करते हैं कि कांडा और अरुणा चढ्डा ने गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाया। कांडा और अरुणा दोनों अगस्त, 2012 से न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 120 बी, 506, 201, 467, 468, 469 और 471 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.