Move to Jagran APP

प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारी को पीटा, हंगामा

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद पटेल ने सांगीपुर बूथ पर पीठासीन अधिकारी से बदसलूकी करने के बाद उनसे मारपीट की। इससे वहां पर मौजूद लोगों ने प्रमोद पटेल के वाहन पर पथराव कर दिया। दूसरी घटना में रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की पुत्री आराधना मिश्रा 'मोना' पर भाजपा प्रत्याशी क

By Edited By: Published: Wed, 07 May 2014 03:12 PM (IST)Updated: Wed, 07 May 2014 11:56 PM (IST)
प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारी को पीटा, हंगामा

लखनऊ। प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद पटेल ने सांगीपुर बूथ पर पीठासीन अधिकारी से बदसलूकी करने के बाद उनसे मारपीट की। इससे वहां पर मौजूद लोगों ने प्रमोद पटेल के वाहन पर पथराव कर दिया। दूसरी घटना में रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की पुत्री आराधना मिश्रा 'मोना' पर भाजपा प्रत्याशी की पत्नी और बेटी ने मारपीट का आरोप लगाया है।

loksabha election banner

सांगीपुर बूथ पर पहुंचे सपा प्रत्याशी प्रमोद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाते हुये पीठासीन अधिकारी से बदसलूकी की। जब अधिकारी ने विरोध किया तो प्रमोद पटेल ने अधिकारी की पिटाई कर दी। मतदान केंद्र पर मारपीट की जानकारी मिलने पर बाजार वासियों ने सपा प्रत्याशी के वाहन पर पथराव कर दिया और उन्हें दौड़ा लिया। किसी तरह सपा प्रत्याशी वहां से भाग निकले।

प्रतापगढ़ में सांगीपुर बूथ पर रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा 'मोना', उनके पति और बहन सोना पर भाजपा प्रत्याशी की पत्नी व बेटी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वोट देने जाने के दौरान उन्हें रोका गया और विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। एक अन्य घटना में कांग्रेस प्रत्याशी मोना की बहन सोना और भाजपा प्रत्याशी के भाई मुन्ना से सांगीपुर बूथ पर झड़प हो गई इस दौरान पुलिस पिटायी करके भाजपा प्रत्याशी के भाई को थाना ले गई। इन सभी घटनाओं से सांगीपुर में हड़कम्प मचा है।

कौशाम्बी में सबसे उम्रदराज महिला ने डाला वोट

कौशाम्बी ससंदीय क्षेत्र के सिराथू विधान सभा क्षेत्र स्थित अझुवा पोलिंग बूथ नं. 40 पर जिले की सबसे उम्रदराज महिला सुभतिया यादव 109 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदाता सूची में नाम न होने पर हंगामा

संतकबीर नगर संसदीय क्षेत्र में मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के बूंदीपार स्थित बूथ संख्यार 434, 435 पर मतदान करने पहुचे 50 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्टप से गायब होने पर मतदाता भडक गए। मतदाताओं का कहना था कि वे इससे पहले हुए चुनावों में मतदान करते रहे हैं, लेकिन बीएलओ की लापरवाही से हम लोगों का नाम सूची गायब है।

सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

दोस्तापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेथरा के 23-24 नंबर पोलिंग बूथ पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है। यहां भाजपा कार्यकर्ता की मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। घटना एक बजे की है।शहर के राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) में करीब 12 बजकर 32 मिनट पर भाजपा प्रत्या शी फ?िरोज वरुण गांधी पहुंचे। और वे अमूमन हर बूथ के अंदर गए। हालात देखे। कमरे से बाहर निकलते ही मीडिया ने उन्हेंर घेर लिया। आगे पीछे सुरक्षा कर्मियों से बचते-बचाते वरुण निकलते रहे। इस बीच सुरक्षा कर्मियों और मीडिया के बीच थोड़ी बहुत धक्का्-मुक्की भी हुई। मीडिया वरुण से बात करना चाहती थी, पर वरुण बोले नहीं। बार-बार कुरेदे जाने पर जीते के प्रति वरुण ने सौ प्रतिशत दावा किया। चंद मिनटों बाद वे बंद गाड़ी से निकल गए। ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों का उत्सा ह अब बढ़ता नजर आ रहा है और कई स्थोनों पर लाइनें भी लंबी हो गई हैं। श्?ाहर में चारो तरफ दुकानें बंद, सन्नाटा पसरा हुआ है। पार्टियों के बस्तों् के आसपास भी चहल-पहल भी बहुत खास नहीं है। क्यों कि प्रशासन की ओर से अधिकांश घरों में पर्चियां पहुंच चुकी थीं।

मतदान प्रारंभ होते ही शुरू हुआ विवाद

इलाहाबाद, फूलपुर और भदोही संसदीय सीट के लिए बुधवार सुबह मतदान जैसे ही प्रारंभ हुआ कुछ देर बाद जगह-जगह विवाद होने लगा। करछना के निदौरी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। भरदा करछना में प्रधान के ऊपर सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगा। मेजा के जेरा गांव में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होने को लेकर टकराव हो गया। मेजा रोड की नवीन मंडी समिति मतदान केंद्र और कठौती गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर लोगों का प्रधान से विवाद हो गया। सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। करछना के पुरैनी गांव में आम आदमी पार्टी के एक वाहन के चालक को ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होने पर पीट दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चालक को थाने ले गई। इधर कौशांबी संसदीय सीट के मुबारकपुर व प्रतापगढ़ संसदीय सीट के पट्टी के सरायगनी बूथ पर पुलिस और एक पार्टी के प्रत्याशी के एजेंट से झड़प हो गई, जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। कौशांबी संसदीय सीट के चायल विधानसभा क्षेत्र के कटनी बूथ नंबर 226 के भाजपा एजेंट को सपा कार्यकर्ता ने पीट दिया, जिसे लेकर हंगामा होता रहा। बूथ कैप्चरिंग का यहां आरोप लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.