Move to Jagran APP

भारत में अब तक 90 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 96 लाख के पार

भारत में कोरोना से अब तक एक लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत। इसके अलावा 90 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। इससे रिकवरी दर 94 फीसद से ज्यादा हो गई है। 96 लाख मामले आ चुके हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 07:58 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 07:58 AM (IST)
भारत में अब तक 90 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 96 लाख के पार
भारत में कोरोना से 90 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक।(फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली ([ब्यूरो)]। कोरोना महामारी को मात देने वालों का आंक़़डा 90.56 लाख पर पहुंच गया है। मरीजों के उबरने की दर ब़़ढकर 94.20 फीसद हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 96 लाख से अधिक हो गई है। अब तक एक लाख 39 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

loksabha election banner

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 95.71 लाख और ठीक होने वालों की संख्या 90.16 लाख हो गई है। जबकि, 1,39,188 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 4.16 लाख रह गए हैं, जो कुल मामलों का 4.35 फीसद है। मृत्युदर गिरकर 1.45 फीसद पर आ गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद ([आइसीएमआर)] के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 14.47 करो़़ड नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें गुरवार को जांचे गए 11.70 लाख नमूनें भी शामिल हैं।

केरल में सबसे ज्यादा नए केस

केरल में सबसे ज्यादा 5,718 नए मेामले मिले हैं और कुल मरीजों का आंक़़डा 6.25 लाख पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में 5,229 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 18.42 लाख हो गए हैं। लेकिन सुकून की बात यह है कि मुंबई की सबसे ब़़डी झोप़़डपट्टी धारावी में इस दौरान सिर्फ एक नया केस मिला है। वहीं, जालना जिले के कनेपुरी गांव में एक हफ्ते के भीतर 66 संक्रमित पाए गए हैं। गांव की कुल आबादी लगभग 1,700 है। कोरोना के मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम ([बीएमसी)] ने एक बार फिर छह दिसंबर को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दादर स्थित 'चैत्यभूमि' पर लोगों से नहीं जुटने की अपील की है। दिल्ली में 4,067 नए मामले मिले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 5.86 लाख संक्रमित पाए जा चुके हैं।

नए साल के जश्न पर लग सकती है रोक

कर्नाटक सरकार ने संकेत दिया है कि नए साल के अवसर पर वह सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा सकती है। विशेषषज्ञों के एक पैनल ने अगले साल के शुरू में राज्य में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई है। हालांकि, सरकार ने रात में कफ्र्यू लगाने की संभावनाओं को खारिज किया है।

गुजरात में कोई भी करा सकता है कोरोना टेस्ट

गुजरात सरकार ने कोरोना टेस्ट के लिए डॉक्टर की पर्ची की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब कोई भी कोरोना टेस्ट करा सकता है। पिछले हफ्ते सरकार ने टेस्ट की दर भी 1,500 रपये से घटाकर आठ सौ रपये कर दी थी।

महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत 2,360 रपये

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक डोज की कीमत 2,360 रपये तय कर दी है। सरकार ने राज्य के प्रमुख शहरों में मौजूद 59 दवा की दुकानों की सूची भी जारी की है, जहां से इसे खरीदा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.