Move to Jagran APP

दिल्ली में आए 11 हजार से अधिक नए केस, महाराष्ट्र में नहीं आया ओमिक्रोन का एक भी मामला, जानिए अन्य राज्यों का हाल

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। छह दिन बाद फिर नए मामले ढाई लाख के नीचे आए हैं। प्रमुख शहरों में भी मामलों में गिरावट जारी है ।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 06:25 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 06:35 AM (IST)
दिल्ली में आए 11 हजार से अधिक नए केस, महाराष्ट्र में नहीं आया ओमिक्रोन का एक भी मामला, जानिए अन्य राज्यों का हाल
पिछले 24 घंटे में मिले दो लाख 38 हजार नए मामले, 310 की मौत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में कुछ सुधार के संकेत मिलने लगे हैं। संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। छह दिन बाद फिर नए मामले ढाई लाख के नीचे आए हैं। प्रमुख शहरों में भी मामलों में गिरावट जारी है। ओमिक्रोन के मामले बढ़कर नौ हजार के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, आज दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 11,684 नए कोरोना के मामले सामने आए और 38 मौतें दर्ज की गई हैं। इस दौरान पाजिटिविटी रेट 22.47 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 78,112 हैं। देर शाम जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में मंगलवार 39,207 कोरोना के नए ​​​​मामले सामने आए। इस दौरान 38,824 रिकवरी और 53 मौतें दर्ज की गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,67,659 हो गई है। मंगलवार को राज्य में ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

loksabha election banner

जानिए देश के प्रमुख राज्यों के कोरोना के मामले

- उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 14,803 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20,191 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,01,114 है। सोमवार को कोरोना संक्रमित लोगों में से 12 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।

- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड के 6,149 नए मामले सामने आए हैं। यह सोमवार से 193 मामले ज्यादा हैं। आज मुंबई में कोविड से 7 मृत्यु हुई हैं। राज्य में 44,084 सक्रिय मामले हैं।

- केरल में मंगलवार को ओमिक्रोन के 63 मामले आए हैं। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 591 हो गई है।

- बिहार में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 4551 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 3786 रिकवरी दर्ज की गई। बिहार में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 33,883 हैं।

- आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6,996 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1066 रिकवरी और 5 मौतें भी दर्ज की गई हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 36,108 हैं।

- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को 2106 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीएमएचओ भूरे सिंह सेठिया ने बताया कि जैसे आंकड़ा बढ़ रहा है, आने वाले दिनों में प्रतिदिन 4000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा सकते हैं। हमारे पास 10,000 से ज्यादा बेड की व्यवस्था है।

देश में सोमवार को 2.58 लाख नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2,38,018 नए मामले मिले हैं और 310 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल से 72 और बंगाल से 33 मौतें हैं। नए मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को 2.58 लाख नए मामले मिले थे। इससे पहले 12 जनवरी को ढाई लाख से कम 2.47 लाख मामले मिले थे। तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 2,71,202 मामले 15 जनवरी को सामने आए थे।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 80,287 की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 17,36,628 हो गए हैं जो 230 दिन में सर्वाधिक और कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 15 प्रतिशत से नीचे आई

मामलों में गिरावट के साथ ही दैनिक संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की गई है। एक दिन में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। मंगलवार को दैनिक संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 14.92 प्रतिशत दर्ज गई। एक दिन पहले यानी सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 प्रतिशत थी। मरीजों के उबरने की दर 94.09 प्रतिशत पर आ गई है। सबसे राहत का बात है कि मृत्युदर में भी लगातार गिरावट आ रही है और अभी यह 1.29 प्रतिशत पर आ गई है। तीसरी लहर शुरू होने से पहले मृत्युदर 1.38 प्रतिशत थी।

एक दिन में 8.31 प्रतिशत बढ़े ओमिक्रोन के केस

मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रोन के मामलों में एक दिन में 8.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में इनकी संख्या 8,954 हो गई है जो एक दिन पहले 8,209 थी। इनमें से 3,109 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। यह वैरिएंट अब तक 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,938 ओमिक्रोन के मामले हैं। इसके अलावा बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में ओमिक्रोन के 591 केस अब तक मिल चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.