Move to Jagran APP

कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर घटकर 10 फीसद से नीचे, नए मामले 1.52 लाख, 3000 से ज्यादा मौत

लगातार नए मामले कम हो रहे हैं और ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 152644 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर पिछले छह दिनों से 10 फीसद से नीचे बनी हुई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे आ गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 03:34 AM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 03:34 AM (IST)
कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर घटकर 10 फीसद से नीचे, नए मामले 1.52 लाख, 3000 से ज्यादा मौत
संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या एक लाख से ज्यादा।

जेएनएन, नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से कमजोर पड़ने लगी है। लगातार नए मामले कम हो रहे हैं और ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1,52,644 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर पिछले छह दिनों से 10 फीसद से नीचे बनी हुई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से नीचे आ गई है। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है और यह अभी भी तीन हजार से ज्यादा बनी हुई है।

loksabha election banner

सक्रिय मामले 20,23,143

राज्यों और केंद्र शासित राज्यों से रविवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले 20,23,143 रह गए हैं। मरीजों के उबरने की दर लगातार बढ़ रही है।

महाराष्ट्र में कम नहीं हो रही मृतकों की संख्या

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में हुई 3,110 मौतों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 814 मौतें शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 493, कर्नाटक में 381, केरल में 186, बंगाल में 142, उत्तर प्रदेश में 138, पंजाब में 127, आंध्र प्रदेश में 94 और दिल्ली में 78 और लोगों की जान गई है।

कोरोना एक नजर में

रात 12 बजे तक के आंकड़े

नए मामले    1,52,644

मौतें            3,110

स्वस्थ          2,35,844

कुल मामले   2,80,46,254

कुल मौतें     3,29,108

कुल स्वस्थ   2,56,82,805

सक्रिय मामले 20,23,143

सक्रिय मामलों में कमी  87,191

सुबह आठ बजे तक के आंकड़े

ठीक होने की दर  91.25 फीसद

मृत्यु दर 1.17 फीसद

दैनिक संक्रमण दर 8.02 फीसद

साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 फीसद

जांचें हुई (शनिवार) 20,63,839

कुल जांचें 34,31,83,748

राज्यों की सूची

ज्यादा नए केस वाले राज्य :

राज्य नए मामले कुल संक्रमित (लाख में)

तमिलनाडु 28,864 20.68

कर्नाटक 20,378 25.87

केरल 19,894 25.14

महाराष्ट्र 18,600 57.31

आंध्र प्रदेश 13,400 16.85

बंगाल 11,284 13.66

ओडिशा 9,541 7.56

असम 3,245 4.06

राजस्थान 2,298 9.38

पंजाब 2,584 5.65

जम्मू-कश्मीर 2,256 2.88

गुजरात 1,871 8.07

उत्तर प्रदेश 1,864 16.90

मध्य प्रदेश 1,476 7.78

बिहार 1,475 7.05

हरियाणा 1,452 7.55

उत्तराखंड 1,226 3.28

हिमाचल प्रदेश 861 1.89

झारखंड 703 3.36


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.