2021 में पाकिस्तान व बांग्लादेश सीमा से पकड़े गए रिकार्ड घुसपैठिए
पिछले साल बीएसएफ ने दोनों देशों से लगी सीमा से 1628 घुसपैठियों को पकड़ा। अकेले बांग्लादेश सीमा से 1583 जबकि पाकिस्तान सीमा से 45 घुसपैठियों ने अवैधरूप से सीमा पार करने की कोशिश की थी। इस दौरान 18 घुसपैठिये मारे भी गए जिनमें से 14 पाकिस्तानी थे।

नई दिल्ली, एएनआइ। पाकिस्तान और बांग्लादेश से 2021 में भारत में घुसपैठ की पिछले पांच सालों की तुलना में ज्यादा कोशिशें हुईं। पिछले साल बीएसएफ ने दोनों देशों से लगी सीमा से 1628 घुसपैठियों को पकड़ा। अकेले बांग्लादेश सीमा से 1583, जबकि पाकिस्तान सीमा से 45 घुसपैठियों ने अवैधरूप से सीमा पार करने की कोशिश की थी। इस दौरान 18 घुसपैठिये मारे भी गए, जिनमें से 14 पाकिस्तानी थे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोनों देशों से लगी सीमा से 2020 में 1252, 2019 में 1408, 2018 में 1173 और 2017 में 1251 घुसपैठिये पकड़े गए थे। इन पांच सालों में 268 घुसपैठियों को पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय पकड़ा गया। बीएसएफ के घुसपैठ के खिलाफ आपरेशन के पिछले पांच सालों के आंकड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की गई है।
Edited By Nitin Arora