Move to Jagran APP

Indian Railways: फिर से रफ्तार भरने को तैयार रेलवे, 70 फीसद निरस्त ट्रेनों को चलाने की हुई तैयारी, देखें लिस्ट

Indian Railways ये ट्रेनें अभी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त हैं इन्हें फिर से चलाया जाएगा। ये सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट चलाई जाएंगी ।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 04:31 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 07:28 PM (IST)
Indian Railways: फिर से रफ्तार भरने को तैयार रेलवे, 70 फीसद निरस्त ट्रेनों को चलाने की हुई तैयारी, देखें लिस्ट
दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें।

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच एक बार फिर भारतीय रेलवे रफ्तार भरने को तैयार है। रेलवे बोर्ड की पहल पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें अभी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त हैं, इन्हें फिर से 15 जून से चलाया जाएगा। ये सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट चलाई जाएंगी। हालांकि, अभी निरस्त पैसेंजर और डेमू ट्रेनों के संचालन पर कोई विचार नहीं किया गया है। दिल्ली व मुंबई रूट पर और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

पूर्वी मध्य रेलवे ने 24 विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कीं

वहीं, पूर्वी मध्य रेलवे ने उन ट्रेनों का विवरण साझा किया है जिनकी सेवाएं 5 और 6 जून से बहाल की जा रही हैं। इन ट्रेनों को पहले रेलवे द्वारा जोन के विभिन्न वर्गों में निलंबित कर दिया गया था। पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में उन ट्रेनों का विवरण साझा किया जिनकी सेवाएं बहाल की जा रही हैं। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा जो पहले की तरह था।

पांच और छह जून से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 05591/0552 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05579 दरभंगा-झांझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05230/05229 सहरसा-बरहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05238/05237 बरहरा कोठी-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03224/03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से से शुरू

ट्रेन संख्या 03641/03642 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-दिलदारनगर जं पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू

ट्रेन संख्या 03647/03648 दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03356/03355 गया-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05519/05520 वैशाली-सोनपुर डेमू स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल 6 जून से शुरू

बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत

वहीं, दूसरी ओर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं। यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.