Move to Jagran APP

6 अप्रैल से प्रयागराज में रेल यात्रियों के लिए बढ़ी समस्या, जानिए क्या है वजह

इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली अलीपुर द्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर आने वाली इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर समेत कई ट्रेनें नहीं आएंगी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 08:57 AM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:44 AM (IST)
6 अप्रैल से प्रयागराज में रेल यात्रियों के लिए बढ़ी समस्या, जानिए क्या है वजह
6 अप्रैल से प्रयागराज में रेल यात्रियों के लिए बढ़ी समस्या, जानिए क्या है वजह

जासं, प्रयागराज। छह अप्रैल से दो रेल खंड में यार्ड रीमॉडलिंग, प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी। इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली अलीपुर द्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर आने वाली इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर समेत कई ट्रेनें नहीं आएंगी।

loksabha election banner

अलीगढ़ से गाजियाबाद रेल खंड के मारीपत स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग, प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण गाड़ी संख्या 15483 अलीपुर द्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 06, 10, 12 और 13 अप्रैल और गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार 07, 11, 13, 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल 10 और 12 अप्रैल को और गाड़ी संख्या 12818 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 11 और 13 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार 11 को और 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 12 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12397 गया-नई दिल्ली 13 को और 12398 नई दिल्ली-गया 14 अप्रैल को इलाहाबाद जंक्शन पर नहीं आएगी। गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 13 और 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी। भुसावल से जलगांव खंड में यार्ड रीमॉडलिंग, प्री-नान इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलाकिंग का काम होने के कारण गाड़ी संख्या 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर पांच से 20 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 51190 इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर छह से 21 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। छपरा-सूरत एक्सप्रेस बदले हुए रूट से इलाहाबाद आएगी।

मुंबई के लिए दो शिक्षक स्पेशल ट्रेनें
मुंबई रूट की ट्रेनों में भीड़ अधिक होने पर रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। गाड़ी संख्या 01101-02 वाराणसी-लोकमान्य तिलक शिक्षक विशेष गाड़ी एक फेरा लगाएगी। वाराणसी से यह छह मई को सुबह आठ बजे चलेगी। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर सुबह 10:48 बजे पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर में 12:15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वहां से गाड़ी सात मई को रात में 12:45 बजे चलकर अगली रात में 12:53 बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी। सुबह 5:40 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी।

गाड़ी संख्या 01103-04 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस शिक्षक विशेष गाड़ी भी एक फेरा लगाएगी। लोकमान्य तिलक से गाड़ी 10 जून को रात में 12:45 बजे चलेगी। अगली रात में 12:53 बजे इलाहाबाद छिवकी और सुबह 5:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। शिक्षक विशेष गाड़ी वाराणसी से 11 जून को सुबह आठ बजे चलेगी। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर सुबह 10:48 बजे आएगी। अगले दिन दोपहर में 12:15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने यह जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.