Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअली किया उद्घाटन, कहा- युवाओं द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के युवाओं में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा और विजय नए भारत का मंत्र है। देश के युवाओं में कुछ भी कर सकने की भावना है जो प्रत्येक पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

By Amit SinghEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 10:37 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 10:37 PM (IST)
पीएम मोदी ने 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअली किया उद्घाटन, कहा- युवाओं द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत
युवाओं द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत: पीएम मोदी

नई दिल्ली, एएनआइ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के युवाओं में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा और विजय नए भारत का मंत्र है। देश के युवाओं में कुछ भी कर सकने की भावना है, जो प्रत्येक पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। स्वामी विवेकानंद जयंती पर पुडुचेरी में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के 25वें संस्करण का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किशोरों के कोविड टीकाकरण की रफ्तार उनके 'दायित्वबोध' का प्रमाण है। 15-18 साल के आयुवर्ग के लिए इसी महीने शुरू किए गए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दो करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है।

loksabha election banner

भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री ने युवाओं को 'विकास का वाहक' बताया और कहा कि आज भारत युवाओं द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो देश के विकास व संपन्नता के लिए नई उम्मीद, नए अवसर और नई संभावनाओं का द्वार खोलती है। उन्होंने महर्षि अरविंद, स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व कवि सुब्रमण्यम भारती को यूथ आइकन बताया और उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश के युवाओं ने मातृभूमि पर सबकुछ लुटा दिया और आज का युवा देश के सपनों को पूरा करने के लिए जीता है। उन्होंने पिछले ओलिंपिक में देश के युवाओं के प्रदर्शन और 'वोकल फार लोकल' का भी जिक्र किया।

स्टार्टअप के सुनहरे युग में भारत

पुडुचेरी में ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के प्रौद्योगिकी केंद्र तथा पेरुंथालाइवर कामराजर मणिमंडपम (आडिटोरियम) का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के सुनहरे युग में प्रवेश कर रहा है, जहां 50 हजार से ज्यादा स्टार्टअप फल-फूल रहे हैं। इनमें से 10 हजार से अधिक तो कोरोना की चुनौतियों के बीच पिछले छह-सात महीने में स्थापित हुए हैं।' उन्होंने कहा, 'युवाओं में कुछ भी कर सकने की भावना ने भारत को डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में काफी आगे ला दिया है। आज भारत का युवा विश्व की संपन्नता का कोड लिख रहा है। सरकार का प्रयास है कि देश के विकास के लिए युवाओं को मंच और बुनियादी ढांचा प्रदान किया जा सके।'

करोड़ों की लागत से बना है प्रौद्योगिकी केंद्र

122 करोड़ रुपये की लागत से बना प्रौद्योगिकी केंद्र इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग (ईएसडीएम) सेक्टर पर केंद्रित और आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस होगा।पीएम मोदी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि युवा अपने सपनों के साथ बिना किसी बाधा और आशंका के आगे बढ़ें। हमने सरकारी प्रक्रिया में बदलाव किया है। मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन और एनईपी जैसी योजनाएं उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा विश्वास है। मैं आश्वस्त हूं कि वे हमें उस ऊंचाई पर ले जाएंगे, जिसका हमने कभी सपना भी नहीं देखा होगा।'

ताकि सशक्त व आत्मनिर्भर बने 'देश की बेटी'

प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल इसलिए की गई, ताकि 'देश की बेटी' सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके। उसे अपनी शिक्षा पूरी करने और करियर की शुरुआत के लिए अधिक समय मिल सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.