Move to Jagran APP

SCO Summit: तालिबान पर भारत ने दुनिया को चेताया, अस्थिरता के चलते अफगान में बढ़ेगा आतंकवाद व कट्टरपन

भारत के इस रुख को पीएम नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दुशांबे में चल रही शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सामने रखा। पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन समावेशी नहीं है और इससे नई व्यवस्था की स्वीकार्यता पर सवाल उठता है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 05:42 PM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 11:02 PM (IST)
SCO Summit: तालिबान पर भारत ने दुनिया को चेताया, अस्थिरता के चलते अफगान में बढ़ेगा आतंकवाद व कट्टरपन
नई अफगान सरकार को मान्यता का फैसला सोच समझकर हो : मोदी

जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के तकरीबन 33 दिन बाद भारत ने यह स्टैंड ले लिया है कि वह अपने दीर्घकालिक हितों को देखते हुए एक कट्टरवादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले देशों में शामिल नहीं होगा। भारत के इस रुख को पीएम नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की दुशांबे (ताजिकिस्तान) में चल रही शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सामने रखा। पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन समावेशी नहीं है और इससे नई व्यवस्था की स्वीकार्यता पर सवाल उठता है। उन्होंने वैश्विक समुदाय को भी सलाह दिया कि तालिबान को मान्यता देने पर सोच विचार कर फैसला होना चाहिए क्योंकि इससे पूरी दुनिया में उग्रवादी हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और भरोसे की कमी से जुड़ी हैं। इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ती कट्टरता है।'

अफगान में तालिबान को लेकर भारत ने रखे चार तथ्य

1. सरकार में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं

2. अफगान में बढ़ेगा आतंकवाद व कट्टरपन

3. नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों हो सकते हैं अनियंत्रित

4. अफगानियों को मानवीय आधार पर मदद करने को तैयार

तालिबान को लेकर भारत का यह कड़ा रुख तब सामने आया है जब एससीओ के ही तीन बड़े सदस्य देश चीन, पाकिस्तान और रूस तालिबान की सत्ता को मान्यता देने को लेकर विमर्श कर रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि तालिबान की सत्ता को मान्यता देने को लेकर वैश्विक चेतावनी देने वाला भारत पहला देश बन गया है। कई देशों ने तालिबान के रवैये व इसकी सरकार में दूसरे वर्गों को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का मुद्दा उठाया है लेकिन भारत ने इसके खिलाफ एक वैश्विक मत बनाने का काम किया है। एससीओ की दिन भर चली बैठक में पीएम मोदी ने दो बार वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। पहले उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली राहमोन के अलावा कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों के समक्ष अफगानिस्तान के मुद्दे को उठाया और फिर बाद में एससीओ और सीएसटीओ (कलेक्टिव सिक्यूरिटी ट्रिटी आर्गेनाइजेशन) की आउटरीच शिखर सम्मेलन में समग्रता के साथ उठाया। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुशांबे में है। पीएम मोदी का यह भाषण तालिबान की सत्ता के साथ दोस्ती गांठ रहे रूस, चीन व पाकिस्तान को एक संकेत भी है।

पड़ोसी देशों पर पड़ेगा अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रम का सबसे अधिक असर

पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रम का सबसे अधिक प्रभाव हम जैसे पड़ोसी देशों पर होगा। इस मुद्दे पर क्षेत्रीय सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने इस संदर्भ में चार तथ्य रखें हैं। पहला, अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन समावेशी (इनक्लूसिव) नहीं है और इसके लिए कोई वार्ता नहीं हुई है। मोदी ने कहा कि 'इससे नई व्यवस्था की स्वीकार्यता पर सवाल उठता है। यह आवश्यक है कि नई व्यवस्था की मान्यता पर फैसला वैश्विक समुदाय सोच-समझ कर और सामूहिक तौर पर ले। इस मुद्दे पर भारत संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका का समर्थन करता है।'

किसी भी देश में आतंकवाद फैलाने के लिए न हो अफगान की धरती का उपयोग

अफगानिस्तान में अस्थिरता व कट्टरवाद के बने रहने और इसका पूरी दुनिया में आतंकवादी व कट्टरवादी विचारधारा को बढ़ावा मिलने को उन्होंने दूसरा तथ्य बताया। मोदी ने आगाह किया, 'अन्य उग्रवादी समूहों को हिंसा के माध्यम से सत्ता पाने का प्रोत्साहन मिल सकता है।' ऐसे में सभी देशों को मिल कर सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान की धरती का उपयोग किसी भी देश में आतंकवाद फैलाने के लिए न हो। उन्होंने एससीओ सदस्यों पर भी यह जिम्मेदारी डाली कि वे इसको लेकर नियम बनाएं और ये नियम आतंकवाद के प्रति जीरो टालेरेंस के सिद्धांत पर आधारित होनी चाहिए। इसमें सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा व आतंकवाद को वित्तीय मदद देने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के नियम भी होने चाहिए। साथ ही इसे कैसे लागू किया जाए, इसकी प्रणाली भी होनी चाहिए।

मादक पदार्थो पर चिंता

तीसरा विषय पीएम मोदी के मुताबिक अफगानिस्तान में मादक पदार्थो, अवैध हथियारों व मानव तस्करी से संबंधित है। अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर अत्याधुनिक हथियारों से पूरे क्षेत्र में अस्थिरता के खतरे से भी भारत ने सभी देशों को आगाह किया।

अफगानों के लिए मदद का भरोसा

चौथा तथ्य पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के मानवीय संकट को बताया और कहा कि भारत अफगानिस्तानी नागरिकों को खाद्य सामग्री, दवाइयां आदि पहुंचाने को तैयार है। इसके लिए भी उन्होने वैश्विक समुदाय को साथ मिल कर काम करने का आग्रह किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.