Move to Jagran APP

छत्‍तीसगढ़: 77 पंचायत, 25 जनपद व 4 जिला पंचायतों में मतदान जारी

छत्‍तीसगढ़ पंचायत चुनाव में बुधवार को 77 पंचायत, 25 जनपद व 4 जिला पंचायत क्षेत्रों में मतदान जारी है। रायपुर जिले के धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलयारी में हो रही पंचायत चुनाव के विरोध किया जा रहा है।

By Jagran News NetworkEdited By: Published: Wed, 04 Feb 2015 11:59 AM (IST)Updated: Wed, 04 Feb 2015 12:28 PM (IST)
छत्‍तीसगढ़: 77 पंचायत, 25 जनपद व 4 जिला पंचायतों में मतदान जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में बुधवार को 77 पंचायत, 25 जनपद व 4 जिला पंचायत क्षेत्रों में मतदान जारी है। रायपुर जिले के धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलयारी में हो रही पंचायत चुनाव के विरोध किया जा रहा है। महिलाओं ने विरोध करते हुए मतदान शुरू नहीं होने दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

loksabha election banner

उधर धरसीवा के सांकला में एक उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को वाहनों से लाने पर अन्य उम्मीदवारों में आक्रोश फैल गया। मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम दिखा, केंद्र के नजदीक तक पहुंच रहे वाहन।

नकुलनार : विकासखंड कुआकोंडा में 66 मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है। इनमें अधिकतर अति संवेदनशील हैं। एहतियातन दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया है। इनमें खुटेपाल मतदान केंद्र को श्यामगिरी, माहरा हाउरनार को पेंटा, पेरपा को मदाड़ी, हिरोली, समलवार, कुटरेम, पेड़का, गुमियापाल, मड़कामीरास को चोलनार, नीलावाया, अरबे, पोटाली को अरनपुर, जबेली व रेवाली को समेली, नहाड़ी, मुलेर को ककाड़ी शामिल है।

धमतरी : जिले के मगरलोड ब्लॉक में मतदान हो रहा है। यहां 78 हजार से अधिक महिला-पुरुष मतदाता सरपंच, पंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत के 3 सदस्य के लिए मतदान कर रहे हैं।

राजनांदगांव : राजनांदगांव, खैरागढ़ और छुईखदान ब्लाक में वोटिंग जारी है। जिला पंचायत के 10, जनपद पंचायतों के 72 और 307 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है।

रायगढ़ : जिले के तीन तहसीलों में मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 560 मतदान केंद्र बनाए गए है। इस चुनाव में 2 लाख 70 हजार 605 मतदाता ग्रामीण सरकार का फैसला करेंगे। चुनावी समर में जिला पंचायत सदस्य के लिए 36, जनपद सदस्य के लिए 289, 1 हजार 112 सरपंच व 5 हजार 185 प्रत्याशी पंच पद के लिए मैदान में हैं।

कवर्धा : जिले के पंडरिया जनपद में वोटिंग जारी है। मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए 1 लाख 49 हजार 729 मतदाता मतदान करेंगे।

जांजगीर-चांपा : अकलतरा, सक्ती और मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्रों में मतदान जारी है। यहां चुनाव में पंच पद के 6 हजार 154 उम्मीदवार, सरपंच पद के 1 हजार 222, जनपद सदस्य के लिए 467 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 69 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अंबिकापुर : सरगुजा जिले के लुंड्रा, बतौली, बलरामपुर जिले के बलरामपुर, कुसमी तथा सूरजपुर जिले के प्रतापपुर व ओड़गी विकासखंड में मतदान जारी है। यहां जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच व सरपंच पद के लिए कुल 983 पदों हेतु 2759 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पढ़ें - दिल्ली चुनाव: खर्च करने में 'आप' सबसे आगे, भाजपा पीछे!

पढ़ें - दिल्ली चुनाव : आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.