Move to Jagran APP

एक दिन में कोरोना के 19,459 नए केस, 380 की मौत, 3,21,722 लोगों ने दी संक्रमण को मात

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19459 नए मामले सामने आए हैं जबकि 380 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 321722 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जानें राज्‍यों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 10:07 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 04:07 AM (IST)
एक दिन में कोरोना के 19,459 नए केस, 380 की मौत, 3,21,722 लोगों ने दी संक्रमण को मात
एक दिन में कोरोना के 19,459 नए केस, 380 की मौत, 3,21,722 लोगों ने दी संक्रमण को मात

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं जबकि 380 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 5,48,318 हो गया है जबकि महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 16,475 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही मरीजों के महामारी से उबरने की दर भी लगातार सुधर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक सामने आए करीब साढ़े पांच लाख संक्रमितों में से सवा तीन लाख तक स्वस्थ भी हो चुके हैं।

loksabha election banner

3,21,722 लोगों ने दी कोरोना को मात

देश में अब तक 3,21,722 लोगों ने कोरोना को मात दी है। मौजूदा वक्‍त में सक्रिय मामले 2,10,120 ही रह गए हैं। रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक 12 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक अब तक 83,98,362 नमूनों की जांच हुई है। रविवार को 1,70,560 नमूनों की जांच की गई। सोमवार को महाराष्ट्र में 181, तमिलनाडु में 62, गुजरात में 19, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदेश में 11, हरियाणा में नौ, राजस्थान में तीन, ओडिशा में दो और उत्तराखंड में एक शख्‍स की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में पांच हजार से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में संक्रमण का प्रसार जारी है। महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों से लगातार पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को 5,257 नए केस मिले और मरीजों की संख्या 1,69,883 हो गई है। राज्य में अब तक 7,610 मरीजों की जान भी जा चुकी है। मुंबई की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में 17 नए मामले मिले हैं। राज्य के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। अभी तक जो रियायतें मिली हैं उससे अधिक किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

तमिलनाडु में 3,949 नए केस

तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना की स्थिति भयावह होते जा रही है। तमिलनाडु में लगातार मामले बढ़ रहे है। राज्य में और 3,949 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में नए केस की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 86,224 हो गई है। अब तक 1,141 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 783 और केरल में 121 नए केस मिले हैं। इन राज्यों में क्रमश: 13,891 और 4,310 संक्रमित अब तक मिले चुके हैं।

गुजरात में रिकॉर्ड 626 नए मामले

गुजरात में भी मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में 626 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। अब तक राज्य में 32023 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, इनमें 70 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि, 1,828 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। पुडुचेरी में 42 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 690 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में करीब 23 हजार मरीज

उत्तर प्रदेश में और 672 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 22,828 हो गया है। राज्य में 672 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी तरह 282 नए केस के साथ बिहार में 9,506, राजस्थान में 121 नए केस के साथ 17,392, हरियाणा में 381 नए मामलों के साथ 14,210 और 245 नए मामलों के साथ ओडिशा में अब तक 6,859 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी तक उत्तराखंड में 2,831 और लद्दाख में 347 मरीज मिले हैं।

पूर्वोत्तर में हालात नियंत्रण में

देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है। हालांकि, क्षेत्र के कई राज्यों में नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। अभी तक असम में 7,492, त्रिपुरा में 1,352 नगालैंड में 451, मणिपुर में 1185, मिजोरम में 151 और अरुणाचल प्रदेश में 182 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.