Move to Jagran APP

देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार, मृत्यु की दर घटकर 2.23 फीसद

बुधवार को 24 घंटों के दौरान 35286 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 988029 हो गई।

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 12:21 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 01:39 AM (IST)
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार, मृत्यु की दर घटकर 2.23 फीसद
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार, मृत्यु की दर घटकर 2.23 फीसद

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना से मृत्यु की दर 2.23 फीसद हो गई है। एक अप्रैल 2020 के बाद पहली बार यह दर इतने न्यूनतम स्तर पर दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई। समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार बुधवार रात 9.30 पर जारी सूचना के अनुसार, देश में 52,565 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 15,81,081 हो गई है, जबकि 770 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 34,950 हो गई है। वहीं 32,659 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से देश में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 10,17,175 हो गई है।

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 48,513 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित जांच, नजर रखने, उपचार करने की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। बयान में कहा गया कि न सिर्फ सीएफआर नीचे रहा, बल्कि प्रभावी निषिद्ध रणनीति, आक्रामक जांच और मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकाल की वजह से छह दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं।

बुधवार को 24 घंटों के दौरान 35,286 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई। कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 64.51 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा, स्वस्थ होने वालों में सतत बढ़ोतरी से ठीक हो चुके मरीजों और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में अब फिलहाल 4,78,582 का अंतर है। देश में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या फिलहाल 5,09,447 है। स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य स्त्रोतों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों से केंद्र को मिलने वाली सूचनाओं में देरी है। इसके अलावा कई एजेंसियां सीधे राज्यों से आंकड़े लेकर जारी करती हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को कुल 4,08,855 नमूनों की जांच की गई। प्रति 10 लाख आबादी पर अब 12,858 नमूनों की जांच हो रही हैं। देश में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 1.77 करोड़ के पार पहुंच चुका है। देश में 1316 प्रयोगशालाओं के माध्यम से कोरोना जांच को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें से 906 सरकारी क्षेत्र की हैं और 410 निजी क्षेत्र से।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार

महाराष्ट्र में 9,211 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या चार लाख के पार हो गई। राज्य में अब तक 4,00,651 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह 298 लोगों की मौत के साथ 14,463 लोग अब तक इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई शहर में पिछले 24 घंटे में 60 मौतें हुई। बुधवार को 7,478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 2,39,755 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1,46,129 लोगों का इलाज चल रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 20,16,234 लोगों की जांच कराई जा चुकी है।

तमिलनाडु में छह हजार से अधिक मामले

तमिलनाडु में बुधवार को 6,426 नए मामले आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,114 हो गई है। इस दौरान 82 और लोगों की जान जाने से प्रदेश में मौतों की संख्या 3,741 हो गई है। राज्य सरकार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए गए व्यापक अभियान से राज्य में ठीक होने की दर 73 फीसद और मृत्यु दर घटकर 1.6 फीसद रह गई है। बुधवार को 5,927 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 1,72,883 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल यहां 57,490 मामले सक्रिय हैं।

गुजरात में एक हजार से अधिक नए मामले

गुजरात में बुधवार को 1,144 नए मामले दर्ज किए गए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इन नए मामलों से राज्य में पीडि़तों की संख्या बढ़कर 59,126 हो गई है। इसके साथ ही 24 और मौतों के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,396 हो गई है। इस दौरान 783 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 43,195 हो गई है। राज्य में फिलहाल 59,126 सक्रिय मामले है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.