Move to Jagran APP

देश में दो लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, महाराष्ट्र में एक दिन में सौ से ज्यादा मौतें

देश में मंगलवार को आठ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि दो सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई। अकेले महाराष्ट्र में मंगलवार को 103 लोगों की मौत हो गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 10:18 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 02:25 AM (IST)
देश में दो लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, महाराष्ट्र में एक दिन में सौ से ज्यादा मौतें
देश में दो लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, महाराष्ट्र में एक दिन में सौ से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक नहीं लग पा रही है। मंगलवार को आठ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि दो सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के करीब पहुंच गया है जबकि संक्रमण से साढ़े पांच हजार से अधिक मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना की तबाही जारी है। राज्‍य में मंगलवार को 103 लोगों की संक्रमण से जान चली गई।

loksabha election banner

संक्रमितों का आंकड़ा 1,98,706 पर पहुंचा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 204 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8,171 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,98,706 पर पहुंच गया है जबकि 5,598 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय व अन्य स्रोतों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों से केंद्रीय एजेंसी को आंकड़े मिलने में होने वाली देरी है। इसके अलावा कई एजेंसियां राज्यों से सीधे आंकड़े जुटाती हैं।

चरम बिंदु से दूर है भारत

राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक, मंगलवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103, दिल्ली में 33, गुजरात में 29, तमिलनाडु में 13, बंगाल में 10, उत्तर प्रदेश में सात, मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान व तेलंगाना में चार-चार, जम्मू-कश्मीर में तीन, पंजाब व हरियाणा में दो-दो और चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और केरल में एक-एक लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत बीमारी के चरम बिंदु से बहुत दूर है और रोकथाम के किए जा रहे उपाय कारगर रहे हैं।

महाराष्ट्र में महामारी मचा रही तबाही

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में तबाही जारी है। मंगलवार को और 103 लोगों की मौत हो गई और 2,287 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 72,300 पर पहुंच गया है और अब तक 2,465 लोगों की जान भी जा चुकी है। गुजरात में भी संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। 415 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 17,632 हो गई है। राज्य में अब तक 1,092 लोगों की मौत भी हुई है।

दिल्‍ली में रिकॉर्ड 1,298 नए मामले 

राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार को रिकॉर्ड 1,298 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई।

तमिलनाडु-केरल में गहराता संकट

तमिलनाडु और केरल में भी संकट गहराता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु में लगातार हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु में 1,091 नए केस के साथ संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि, 86 नए मामलों के साथ केरल में भी 1,412 संक्रमित हो गए हैं।

हरियाणा-बंगाल में तेज संक्रमण

बंगाल से लेकर हरियाणा और दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। हरियाणा में 269 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 2,685 हो गई। 396 नए केस के साथ बंगाल में संक्रमित 5,772 हो गए हैं और कर्नाटक में भी 388 मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 3,796 पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में 8,356, पंजाब में 2,426, उत्तराखंड में 1,051 औ जम्मू-कश्मीर में 2,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में 85 सौ से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 171 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,532 हो गई है। बिहार में 104 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 4,069 हो गई है। 171 नए केस के साथ राजस्थान में अब तक 9,271 मरीज मिल चुके हैं। ओडिशा में भी 141 नए मामले मिले हैं। राज्य में अब तक सामने आए संक्रमितों की संख्या 2,245 हो गई है।

राज्य संक्रमित

महाराष्ट्र - 72,300

तमिलनाडु - 24,586

दिल्ली - 22,132

गुजरात - 17,632

राजस्थान - 9,373

उत्तर प्रदेश - 8,532

मध्य प्रदेश - 8,356

बंगाल - 6,168

बिहार - 4,096

आंध्र प्रदेश - 3,791

कर्नाटक - 3,796

तेलंगाना - 2,891

जम्मू-कश्मीर - 2,718

पंजाब - 2,426

हरियाणा - 2,685

ओडिशा - 2,245

असम - 1,513

केरल - 1,412

उत्तराखंड - 1051

झारखंड - 722

छत्तीसगढ़ - 572

हिमाचल प्रदेश - 346

त्रिपुरा - 423

चंडीगढ़ - 301

मणिपुर - 85

पुडुचेरी -89

गोवा - 79

लद्दाख - 81

नगालैंड - 49

मेघालय -30

अरुणाचल प्रदेश - 27


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.