Move to Jagran APP

विद्युत उत्पादन में NTPC कोरबा देशभर में शीर्ष पर, रिलायंस पावर प्लांट सासन रहा दूसरे स्थान पर

मध्य प्रदेश के सासन में स्थित रिलायंस पावर प्लांट दूसरे स्थान और छत्तीसगढ़ एनटीपीसी सीपत तीसरे स्थान पर है। पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में पश्चिम बंगाल का बडगे-बडगे थर्मल पावर स्टेशन ने पहला स्थान हासिल किया था ।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Sat, 10 Oct 2020 07:02 PM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2020 07:02 PM (IST)
विद्युत उत्पादन में NTPC कोरबा देशभर में शीर्ष पर, रिलायंस पावर प्लांट सासन रहा दूसरे स्थान पर
11,061 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर देश में पहला स्थान हासिल किया है।

प्रदीप बरमैया, कोरबा। कोरोना काल के संकट के बावजूद नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (NTPC) लिमिटेड के कोरबा संयंत्र ने 96.87 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) पर 11,061 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर देश में पहला स्थान हासिल किया है। 37 साल पुराना यह संयंत्र पिछले वर्ष के अर्धवार्षिक में दसवें नंबर पर था। एनटीपीसी के 2,600 मेगावाट क्षमता वाले कोरबा संयंत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।

loksabha election banner

कर्मचारियों की संख्या कम करने के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 की अर्धवार्षिक उत्पादन रिपोर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। अप्रैल से जून की प्रथम तिमाही में संयंत्र 96.24 प्रतिशत पीएलएफ व 5481.22 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ देश में अव्वल रहा। यह दबदबा दूसरे तिमाही जुलाई से सितंबर माह के प्रदर्शन में भी कायम रहा। इस बार भी 97.17 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 5580.86 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर देश में अव्वल है।

मध्य प्रदेश के सासन में स्थित रिलायंस पावर प्लांट दूसरे स्थान और छत्तीसगढ़ एनटीपीसी सीपत तीसरे स्थान पर है। पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में पश्चिम बंगाल का बडगे-बडगे थर्मल पावर स्टेशन ने पहला स्थान हासिल किया था।

एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक अश्विनी कुमार त्रिपाठी और महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एएम रघुराम का कहना है कि बेहतर रखरखाव व सामूहिक प्रयास की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई। यहां से केवल छत्तीसगढ़ को नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन एवं दीव, दादर एवं नगर हवेली, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

एसओटू गैस उत्सर्जन में छत्तीसगढ़ का कोरबा दूसरे नंबर पर

वहीं, दूसरी ओर ग्रीनपीस इंडिया और सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की वार्षिक रिपोर्ट में सर्वाधिक सल्फर डाइऑक्साइड गैस उत्सर्जन में मध्य प्रदेश के सिंगरौली का नाम सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु का नेवेली व तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का कोरबा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.