Move to Jagran APP

Telangana : माओवादी गतिविधियों की फंडिंग केस में NIA ने चार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को माओवादी संगठन सीपीआई (माओइस्‍ट) के चार सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट चार्जशीट दाखिल की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 28 Aug 2020 10:44 PM (IST)Updated: Fri, 28 Aug 2020 10:44 PM (IST)
Telangana : माओवादी गतिविधियों की फंडिंग केस में NIA ने चार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Telangana : माओवादी गतिविधियों की फंडिंग केस में NIA ने चार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

हैदराबाद, एएनआइ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को माओवादी संगठन सीपीआई (माओइस्‍ट) के चार सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों में सीपीआई (माओइस्‍ट) के तीन मुख्‍य सहयोगी और एक अंडरग्राउंड नेता भी शामिल है। एनआइए ने इन सभी पर अपनी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन तेलंगाना विद्यार्थी वेदिका (Telangana Vidyarthi Vedika) और तेलंगाना प्रजा फ्रंट (Telangana Praja Front) के जरिए माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती और फंड जुटाने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।

loksabha election banner

बता दें कि इन आरोपों को लेकर पहला केस हैदराबाद के नलकुंटा पुलिस स्टेशन में पिछले साल अक्टूबर महीने में दर्ज हुआ था। केस से पहले सीपीआई माओइस्‍ट (CPI Maoist) के फ्रंटल संगठन तेलंगाना विद्यार्थी वेदिका के प्रमुख माद्दिलेती उर्फ बंदारी माद्दिलेती के घर से आपत्तिजनक सामान और दस्तावेज बरामद किए गए थे। मामले की जांच के लिए बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सिफारिश की गई थी।

उक्‍त प्राथमिकी के आधार पर एनआईए ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। जांच के बाद एनआईए ने शुक्रवार को चार्जशीट अदालत में दाखिल की। एनआईए ने जून महीनें में हैदराबाद के रहने वाले और तेलंगाना प्रजा फ्रंट के उपाध्यक्ष 41 वर्षीय नलमासा कृष्णा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि कृष्णा ने माओवादी गतिविधियों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। एजेंसी ने कहा था कि जांच से पता चला कि कृष्णा छत्तीसगढ़ के जंगलों में नियमित रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष नेताओं से मिलने जाता था और उनके निर्देशों को वह माद्दीलेती तक पहुंचाता था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.