Move to Jagran APP

एनएचएआइ के ठेकेदार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 24 घंटे में किया सबसे लंबी सड़क का निर्माण

पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर (Patel Infrastructure) ने 24 घंटे में चार लेन वाले राजमार्ग पर सबसे अधिक मात्रा में कंक्रीट बिछाने का विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। इसे भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 09:58 AM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 11:12 AM (IST)
एनएचएआइ के ठेकेदार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 24 घंटे में किया सबसे लंबी सड़क का निर्माण
एनएचएआई ठेकेदार ने 24 घंटों में अधिकतम मात्रा में कंक्रीट बिछाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के एक ठेकेदार ने चार लेन वाले राजमार्ग पर 24 घंटे में सबसे लंबी सड़क निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Patel Infrastructure Limited) को इस उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में शामिल किया गया है।

loksabha election banner

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक इस ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) सड़क का निर्माण किया है। सड़क बनाने की शुरुआत एक फरवरी, 2021 को सुबह 8 बजे हुई और अगले दिन सुबह 8 बजे इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। एक्सप्रेस-वे पर 18.75 मीटर चौड़ाई के साथ करीब 48,711 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंक्रीट की सड़क बिछाने के लिए 24 घंटे का समय लगा। इस दौरान 24 घंटे में सर्वाधिक 14,613 क्यूबिक मीटर कंक्रीट बिछाने का भी रिकॉर्ड बना।

यह रिकॉर्ड ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे परियोजना का हिस्सा है। इस रिकॉर्ड को दुनिया की पूर्णत: ऑटोमैटिक अल्ट्रा मॉडर्न कंक्रीट बिछाने की मशीन से बनाया गया है। 

बता दें कि मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों (NHs) का निर्माण किया है, जिसकी पृष्ठभूमि लगभग 28.16 किमी प्रतिदिन है। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान 7,573 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया था, जिसकी गति 26.11 किमी प्रति दिन थी। मंत्रालय ने कहा कि यह आशा है कि इस तरह की गति के साथ 31 मार्च तक 11,000 किमी के निर्माण लक्ष्य को पार करने में सक्षम होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.