Move to Jagran APP

कोरोना की आंखमिचौली, यूपी मुंबई दिल्‍ली में घटे नए मामले लेकिन डरा रही पाजिटिविटी रेट, केरल में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार

दिल्ली और मुंबई में पिछले दो-तीन दिन से संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन केरल समेत कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी एकबार फिर डराने लगी है। जानें क्‍या कहते हैं ताजा आंकड़े...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 06:59 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 08:57 AM (IST)
कोरोना की आंखमिचौली, यूपी मुंबई दिल्‍ली में घटे नए मामले लेकिन डरा रही पाजिटिविटी रेट, केरल में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
केरल समेत कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी एकबार फिर डराने लगी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई में भी पिछले दो-तीन दिन से संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि चिंता की बात यह है कि देश में संक्रमण दर बढ़ रही है। मौजूदा वक्‍त में यह 20 फीसद के करीब पहुंच गई है। यही नहीं केरल समेत कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी एकबार फिर डराने लगी है। जानें क्‍या कहते हैं ताजा आंकड़े...

loksabha election banner

दिल्ली और मुंबई में अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड खाली

महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित दिल्ली और मुंबई को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार इन दोनों महानगरों में नए मामले कम हो रहे हैं। दोनों महानगर में विशेष कोरोना अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड खाली हैं। तीसरी लहर में ज्यादातर मरीज अपने आप ही दो से तीन दिन में ठीक हो जा रहे हैं। 

मुंबई-दिल्ली में घट रहे केस

दिनांक - मुंबई - दिल्ली

16 जनवरी 7,895 - 18,286

15 जनवरी 10,661 - 20,718

14 जनवरी 11,317 - 24,383

13 जनवरी 13,702 - 28,867

दिल्‍ली और मुंबई से राहत के संकेत

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अब कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले सामने आए जबकि 24 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में एक दिन पहले रविवार को 18,286 नए मरीज मिले थे। दिल्‍ली में सक्रिय मामले घटकर 83,982 हो गए हैं। दिल्‍ली में पाजिटिविटी दर 27.99 फीसद है। वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना के 5,956 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मुंबई में रविवार को कोरोना के 7,895 नए मामले सामने आए थे।

यूपी से भी राहत की खबर

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,622 नए मामले सामने आए। सूबे में 1,06,61 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना के 17,185 नए मामले सामने आए थे।

महाराष्‍ट्र में कम हुए नए केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए मामले सामने आए जबकि 24 लोगों की मौत हो गई। राज्य में ओमिक्रोन के 122 मामले दर्ज किए गए। महाराष्‍ट्र ओमिक्रोन के कुल 1,860 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में कुल 2,67,334 सक्रिय मामले हैं। एक दिन पहले रविवार को कोरोना के 41,327 नए मामले आए थे जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई थी।

केरल में डरा रही कोरोना की रफ्तार

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,946 नए मामले सामने आए। केरल में एक दिन पहले रविवार को कोरोना के 18,123 नए मामले सामने आए थे। राज्‍य में कोविड-19 के 1,31,458 सक्रिय मामले हैं। सूबे में कोरोना से अब तक 50,904 लोगों की जान जा चुकी है।

कर्नाटक और तमिलनाडु में ऐसे हैं हालात

कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 27,156 नए मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में रविवार को 34,047 नए मामले सामने आए थे जबकि 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना के 23,443 नए केस सामने आए जबकि 20 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 23,975 नए मामले सामने आए थे।

एक दिन में 385 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में देशभर में 2,58,089 नए मामले मिले हैं और 385 लोगों की जान गई है। मृतकों में अकेले केरल से 158 और बंगाल से 36 मरीज हैं। एक दिन पहले 2,71,202 मामले मिले थे और उससे एक दिन पहले 2,68,833 केस पाए गए थे। सक्रिय मामले बढ़कर 16,56,341 हो गए हैं जो 230 दिन में सबसे अधिक और कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है।

बढ़ रही संक्रमण दर

मामले कम होने के बावजूद संक्रमण दर बढ़ रही है। इस समय संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत है जो एक दिन पहले 16.28 प्रतिशत थी। इसी तरह साप्ताहिक संक्रमण दर भी 14.41 प्रतिशत हो गई है। एक दिन पहले यह 13.69 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

ओमिक्रोन के मामले 6.02 प्रतिशत बढ़े

देश में एक दिन पहले के मुकाबले ओमिक्रोन के मामलों में भी 6.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इनकी कुल संख्या 8,209 हो गई है, जिसमें से 3,109 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। यह वैरिएंट अब तक 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,938 ओमिक्रोन के मामले हैं। बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में ओमिक्रोन के 536 केस अब तक मिल चुके हैं।

अब तक करीब 158 करोड़ डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक 157.81 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 91.34 करोड़ पहली और 65.98 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। अब तक 48.48 लाख सतर्कता डोज भी लगा दी गई हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.