Move to Jagran APP

पंजाब में दो माह बाद रेल परिचालन शुरू, आज से चलेंगी मालगाड़ियां और कल से घूमेगा ट्रेनों का पहिया

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण दो महीने से बंद पड़े रेल यातायात के जल्द बहाल होने का उसके पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा को भी इंतजार है। ट्रेनों के चलने से दोनों राज्यों में पर्यटन को फिर से बढ़ावा मिलेगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 10:22 PM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 01:29 AM (IST)
पंजाब में दो माह बाद रेल परिचालन शुरू, आज से चलेंगी मालगाड़ियां और कल से घूमेगा ट्रेनों का पहिया
कामगारों के लौटने से पंजाब के उद्योग जगत में मिलेगी राहत।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण दो महीने से बंद पड़े रेल यातायात के जल्द बहाल होने का उसके पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा को भी इंतजार है। ट्रेनों के चलने से दोनों राज्यों में पर्यटन को फिर से बढ़ावा मिलेगा। रेलवे की ओर से सोमवार से मालगाड़ियों और मंगलवार से यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

prime article banner

15 दिनों तक सशर्त रेल परिचालन की अनुमति 

केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 23 नवंबर से अगले 15 दिनों तक सशर्त रेल परिचालन की अनुमति दी है। पंजाब सरकार से इस बारे में संदेश मिलने के बाद रेल प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जांच हो रही है। सोमवार को मालगाड़ी का परिचालन होगा। एहतियात के तौर पर पहले दिन अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ी चलेगी। मंगलवार से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। 

किसानों के प्रदर्शन की वजह से 24 सितंबर से पंजाब में रेल परिचालन बंद था

किसानों के प्रदर्शन की वजह से 24 सितंबर से पंजाब में रेल परिचालन बंद हैं। कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं तो कई अंबाला कैंट से आगे नहीं जा रही हैं। अब यात्रियों की यह परेशानी दूर हो जाएगी। पहले चरण में कुल 17 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। इनमें से आठ पंजाब की और नौ जम्मू और कटड़ा की हैं। 

कामगारों के लौटने से पंजाब के उद्योग जगत में मिलेगी राहत

दूसरे प्रदेशों से लोगों के लौटने से पंजाब के उद्योग जगत में चल रही कामगारों की कमी दूर होगी। जम्मू कश्मीर में पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों का संकट भी समाप्त हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों का संकट होगा समाप्त

रेल सेवाएं बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर में तेल, खाद्य पदार्थ और खाद सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। सड़क मार्ग से ट्रक या टैंकरों से आपूर्ति करने में कठिनाई आ रही थी। रेल यातायात के बहाल होने से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा में भी तेजी आएगी।

सोमवार शाम तक किसानों के रेलवे ट्रेक क्षेत्र से हट जाने की उम्मीद 

जम्मू रेलवे स्टेशन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर सुधीर सिंह ने कहा कि सोमवार शाम तक किसानों के रेलवे ट्रेक क्षेत्र से हट जाने की उम्मीद है। इसके बाद रेलवे की सेफ्टी विंग रेलवे ट्रैक की जांच करेगी। सेफ्टी विंग के अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद हीं ट्रैक पर रेल यातायात बहाल हो पाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो सबसे पहले मालगाड़ियों को चलाया जाएगा।

हिमाचल में विंटर टूरिज्म बढ़ेगा

ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से हिमाचल प्रदेश में विंटर टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा। बड़ी संख्या में कामगारों के लौटने से उद्योग जगत को राहत मिलेगी। शिमला के लिए अभी एक ही ट्रेन चल रही है, जिसमें सप्ताहांत में ही भीड़ देखने को मिलती है। ट्रेनें शुरू होने से नियमित तौर पर पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है।

अंबाला से कई राज्यों तक घूमेगा रेल का पहिया

रविवार को अंबाला मंडल के अधिकारियों ने खाली इंजन पटरी पर उतारकर ट्रायल किया। संभावना है कि रेल मंत्रालय सोमवार से ट्रेनों को पटरी पर उतारने का आदेश जारी कर दे। इनमें से कुछ ट्रेनें अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक आ रहीं थीं, जो पंजाब और जम्मू, हिमाचल, चंडीगढ़ के लिए रद की जा रही थीं। ऐसे में यात्रियों को अंबाला उतरकर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था। ट्रेनें चलने से कालका शिमला का पर्यटन भी बढ़ जाएगा।

जानें, किस ट्रेनों का परिचालन सबसे पहले शुरू होगा

बताया जा रहा है कि पंजाब में ट्रेनें शुरू होने पर सबसे पहले ट्रेन नंबर 02054 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 02053 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 02425 नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, 02426 जनशताब्दी-नई दिल्ली, 20925 कालका-अंबाला एक्सप्रेस, 20296 अंबाला-कालका एक्सप्रेस, 02903 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस, 02925 बांद्रा-टíमनल- अमृतसर एक्सप्रेस, 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307 देहरादून-फिरोजपुर, 04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 02057 नई दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस, 02058 हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 09025 बांद्रा-टíमनल-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा।

जम्मू-कटड़ा रेलवे स्टेशन में लौटेगी रौनक

नई दिल्ली-जम्मू-तवी (02424-02425), वंदे भारत श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली (22439-22440), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02461-02462), नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चलाई जा रही पूजा स्पेशल (04401-04402) नई दिल्ली-कटड़ा जंक्शन के अलावा कोटा से ऊधमपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन ट्रैक पर दौड़ेंगी।

ट्रेन-प्रस्थान की तिथि

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (03255) -25 नवंबर

चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (03256) -26 नवंबर

जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस (05098)- 25 नवंबर

भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (05097- 26 नवंबर

पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस (04656)- 27 नवंबर

फिरोजपुर-एक्सप्रेस (04655)- 28 नवंबर

हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (02331)- 24 नवंबर

जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस (02332)- 26 नवंबर

चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस (04924)- 26 नवंबर

गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (04923)- 27 नवंबर

अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (04624) – 24 नवंबर

सहरसा- अमृतसर एक्सप्रेस (04623)-25 नवंबर

दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस (05251) – 28 नवंबर

जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस (05252)-29 नवंबर

बांद्रा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (09027) -28 नवंबर

जम्मूतवी-बांद्रा एक्सप्रेस (09028)- 30 नवंबर

सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (05531)- 29 नवंबर

अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस (05532)-30 नवंबर

गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (02587) - 23 नवंबर

जम्मूतवी- गोरखपुर एक्सप्रेस (02588)-28 नवंबर

श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी एक्सप्रेस (04612) – 29 नवंबर

वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (04611)- 1 दिसंबर

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (02231) -23 नवंबर

चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (02232)-24 नवंबर

जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस (04651) - 24

अमृतसर- जयनगर हमसफर एक्सप्रेस (04652)-25 नवंबर

डा. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (02919)- 23 नवंबर

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (02920)-25 नवंबर

जबलपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (01449) - 24 नवंबर

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- जबलपुर एक्सप्रेस (01450) -25 नवंबर

कोटा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (09803)- 28 नवंबर

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- कोटा एक्सप्रेस (09804)-29 नवंबर

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस (02462) -24 नवंबर

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस (02461) - 25 नवंबर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK