Move to Jagran APP

अलविदा अटलजीः प्रोटोकॉल तोड़कर पांच किमी पैदल चले पीएम नरेंद्र मोदी

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के दौरान पीएमद्र मोदी का भीड़ में पांच किमी तक पैदल चलकर जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भारी मुश्किल भरा था।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 07:46 AM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 02:39 PM (IST)
अलविदा अटलजीः प्रोटोकॉल तोड़कर पांच किमी पैदल चले पीएम नरेंद्र मोदी
अलविदा अटलजीः प्रोटोकॉल तोड़कर पांच किमी पैदल चले पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली (वीके शुक्ला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिता तुल्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने से लेकर उनके देहांत और अंतिम यात्रा तक कई बार एक भावुक पुत्र की तरह नजर आए। अंतिम यात्र के समय तो तमाम खतरों को दरकिनार करते हुए प्रोटोकॉल तोड़कर वह करीब पांच किलोमीटर तक पैदल चले। उनके चेहरे पर भी अटल के छोड़कर चले जाने की पीड़ा साफ साफ दिख रही थी।

loksabha election banner

डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई। सेना के जिस वाहन पर अटल जी का पार्थिव शरीर रखा गया था, उस वाहन के पीछे-पीछे पीएम मोदी चल पड़े। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम नेता और कार्यकर्ता भी चल पड़े। वह भी पूरी यात्रा में उमस भरी गर्मी में लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक पहुंचे। उमस भरी गर्मी में कई बार उन्हें रूमाल से पसीना पोछते देखा गया। रास्ते में भीड़ प्रधानमंत्री मोदी को उनके काफिले में शामिल कारों में ढूंढ़ रही थी।

लोग एक-दूसरे से पूछते भी दिखे कि मोदी जी कहां हैं? लोगों को यह कहते भी सुना गया कि प्रधानमंत्री मोदी औरों से कुछ अलग हैं। प्रधानमंत्री मोदी का भीड़ में पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भारी मुश्किल भरा था। अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ उस वाहन के पास पहुंचने का बार-बार प्रयास करती दिखी, जिस पर अटल जी का पार्थिव शरीर रखा था। इससे पहले 15 और 16 अगस्त को बिना पूर्व सूचना के वह पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल लेने के लिए दो बार एम्स पहुंचे थे। 

बता दें कि देशभर में संवेदनाओं के ज्वार के बीच शुक्रवार शाम को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राजकीय सम्मान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम विदाई दी गई। गुरुवार शाम को उनके निधन की सूचना के बाद से ही पूरा देश शोकाकुल है। शुक्रवार शाम 5:0 बजे विजयघाट स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर कृतज्ञ राष्ट्र ने नम आंखों से अपने जननायक को अंतिम विदाई दी। दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी तो पार्थिव शरीर से तिरंगा ग्रहण करने का दायित्व नातिन निहारिका ने निभाया। इस दौरान वहां मौजूद आम और खास सभी गमगीन हो गए।

इससे पहले राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर सेना के तीनों अंगों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम सलामी दी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे समेत कई राज्यों के राज्यपालों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी। विपक्षी दलों के अनेक नेता भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदि रहे।

अटल जी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह करीब 10:10 बजे कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास से अकबर रोड, इंडिया गेट, तिलक मार्ग और आइटीओ होते हुए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय लाया गया। पार्थिव शरीर को ले जाने वाली फूलों से सजी तोपगाड़ी के किनारों पर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगी हुई थीं, जिन्हें देख आम लोग भाव विह्वल हुए जा रहे थे। पार्टी मुख्यालय में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। दोपहर बाद करीब दो बजे पार्टी मुख्यालय से अंतिम यात्र निकाली गई। इस दौरान वाहन के दोनों ओर सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम यात्र आइटीओ, दरियागंज होती हुई राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.