Move to Jagran APP

देश में नवरात्रि की धूम: गुजरात के अंबा माता मंदिर में पुरुषों ने किया गरबा- VIDEO

देश भर में इस वक्त नवरात्रि का उल्लास और धूम देखा जा सकता है। कोलकाता गुजरात हो या दिल्ली हर जगह मांं दुर्गा की पूजा पूरे धूमधाम से हो रही है। इस क्रम में गुजरात का गरबा अपने एक पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित कर रहा है।

By Monika MinalEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 06:04 AM (IST)Updated: Sun, 10 Oct 2021 06:23 AM (IST)
देश में नवरात्रि की धूम: गुजरात के अंबा माता मंदिर में पुरुषों ने किया गरबा- VIDEO
देश में नवरात्रि की धूम: गुजरात के अंबा माता मंदिर में पुरुषों ने किया गरबा- VIDEO

नई दिल्ली, एएनआइ। गुजरात के वडोदरा स्थित अंबा माता मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया गया जिसमें पुरुषों ने गरबा किया। दरअसल प्राचीन समय में देर रात गरबा के लिए घर से बाहर रहना महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं था इसलिए पुरुष ही दुपट्टा बांध कर गरबा किया करते थे। मंदिर के पुजारी दुर्गेश ने यह जानकारी दी और बताया, ' ऐसा नहीं था कि इसमें महिलाओं को अनुमति नहीं थी।' 

loksabha election banner

#WATCH: Vadodara's Amba Mata Temple practices an age-old tradition of an 'All-Men Garba'. "In ancient times it wasn't safe for women to participate in Garba late at night, which is why men performed it draping dupattas; doesn't mean that women weren't allowed," said temple priest pic.twitter.com/lnKkfZCHgm

— ANI (@ANI) October 9, 2021

इस क्रम में दिल्ली के प्रख्यात मंदिर झंडेवाला में रविवार सुबह नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को मां दु्र्गा की आरती की गई। 9 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार 15 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा।

कोलकाता में भी दूर्गा पूजा की धूम दिख रही है। तरह तरह के पूजा पंडाल सज चुके हैं। इस क्रम में एएनआइ से बात करते हुए एक पंडाल के सेक्रेटरी सुजीत राय ने बताया कि उनका पंडाल बांस से बनाया गया है और इस बार का थीम बच्चों के पालन-पोषण में 'मां' की भूमिका रखा गया है। उन्होंने बताया, 'पंडाल को हमने साखा पोला से सजाया है क्योंकि इसे बंगाल की सुहागन औरतें पहनती हैं।'

धार्मिक मान्यता है कि राक्षस महिषासुर पर मां दुर्गा की जीत को शरद नवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। शरद नवरात्रि के दसवें दिन विजय दशमी मनाई जाती है। नवरात्रि का यह त्योहार 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.