Move to Jagran APP

2020 में 5579 किसानों ने की आत्महत्या, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 2,567 मामले आए सामने

तोमर के उत्तर में दिए गए एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में किसानों की आत्महत्या के कुल मामलों में सबसे अधिक 2567 मामले महाराष्ट्र से आए थे। इसके अलावा कर्नाटक से 1072 आंध्र प्रदेश से 564 तेलंगाना से 466 मध्य प्रदेश से 235 और छत्तीसगढ़ से 227 मामले सामने आए।

By Manish PandeyEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 08:39 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 08:39 AM (IST)
2020 में 5579 किसानों ने की आत्महत्या, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 2,567 मामले आए सामने
2019 में देशभर में 5,957 किसानों ने की थी आत्महत्या

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को संसद में बताया कि 2020 में किसानों की आत्महत्या के मामले इससे एक साल पूर्व की तुलना में कम होकर 5,579 हो गए थे। 2019 में 5,957 किसानों ने आत्महत्या की थी। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए तोमर ने लोकसभा में सुभाष रामराव भामरे, राजीव रंजन सिंह, एंटो एंटनी और दिनेश चंद्र यादव के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एनसीआरबी ने 2020 की अपनी रिपोर्ट में किसानों की आत्महत्या के अलग-अलग कारण नहीं दिए हैं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा, 'हालांकि व्यक्तियों (किसानों सहित) द्वारा आत्महत्या के कारणों में पारिवारिक समस्याएं, बीमारी, नशीली दवाओं का दुरुपयोग/व्यसन, विवाह संबंधी मुद्दे, प्रेम प्रसंग, दिवालियापन या ऋणग्रस्तता, परीक्षा में विफलता, बेरोजगारी, व्यवसायिक/करियर समस्या और संपत्ति विवाद शामिल हैं।'

तोमर के उत्तर में दिए गए एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में किसानों की आत्महत्या के कुल मामलों में सबसे अधिक 2,567 मामले महाराष्ट्र से आए थे। इसके अलावा कर्नाटक से 1,072, आंध्र प्रदेश से 564, तेलंगाना से 466, मध्य प्रदेश से 235 और छत्तीसगढ़ से 227 मामले सामने आए। तोमर ने सदन को यह भी बताया कि सरकार को देश में विशेष रूप से मध्य प्रदेश में उर्वरक की अनुपलब्धता की वजह से किसानों की आत्महत्या करने संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को राज्य सरकारें राहत प्रदान करती हैं।

भारी बारिश से 50.40 लाख हेक्टेयर फसल प्रभावित

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में तोमर ने यह भी बताया कि देश में इस साल अब तक भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं की वजह से करीब 50.40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जोती हुई फसल प्रभावित हुई है और सर्वाधिक नुकसान कर्नाटक में हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से 25 नवंबर तक करीब 8,873.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.