Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़ : होम आइसोलेशन बनी संजीवनी, कोरोना संक्रमण के 81.57 फीसद मरीज घर पर ही स्वस्थ

संक्रमित आने पर मरीजों को विकल्प दिया जाता है कि वे शासकीय व निजी चिकित्सक से इलाज को चुन सकें। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए लगातार मानिटरिंग की जाती है। घर पर इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने की पर अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था कराई जाती है।

By Neel RajputEdited By: Published: Tue, 27 Jul 2021 10:54 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jul 2021 10:54 PM (IST)
छत्तीसगढ़ : होम आइसोलेशन बनी संजीवनी, कोरोना संक्रमण के 81.57 फीसद मरीज घर पर ही स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में 10 लाख से अधिक मरीज, 8.16 लाख का होम आइसोलेशन में इलाज

रायपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज में होम आइसोलेशन (Home Isolation) संजीवनी बनी। राज्य में 18 मार्च 2020 को पहला केस मिलने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 8.16 लाख से अधिक यानी 81.57 फीसद मरीज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए हैं। जबकि 1.68 लाख से अधिक कुल 16.82 फीसद मरीज अस्पताल से स्वस्थ हुए। प्रदेश में कुल संक्रमितों में 13,517 यानी 1.34 फीसद की मौत हो हुई।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए टाप-5 जिलों में रायपुर में सर्वाधिक 1.23 लाख, दुर्ग में 80,035, बिलासपुर में 56,660, कोरबा में 48,884, रायगढ़ में 48,615 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिना लक्षण और कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। संक्रमित आने पर मरीजों को विकल्प दिया जाता है कि वे शासकीय व निजी चिकित्सक से इलाज को चुन सकें। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए लगातार मानिटरिंग की जाती है। घर पर इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था कराई जाती है।

राज्य में कोरेाना आंकड़ों पर एक नजर

  • 10,01,359 अब तक मिले राज्य में मरीज
  • 9,85,324 स्वस्थ हुए मरीज
  • 8,16,817 मरीज होम आइसोलेशन से हुए स्वस्थ
  • 1,68,507 मरीज अस्पताल में हुए हैं स्वस्थ
  • 13517 मरीजों की राज्य में हुई है मौत

टाप-5 जिलों में मरीजों के स्वस्थ होने की स्थिति

जिला केस स्वस्थ

रायपुर 157179 153857

दुर्ग 96177 94233

बिलासपुर 65045 63763

कोरबा 54250 53461

रायगढ़ 62111 60837

राज्य महामारी नियंत्रक के संचालक डाक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान इलाज और प्रबंधन में होम आइसोलेशन की बड़ी भूमिका है। दूसरी लहर के दौरान होम आइसोलेशन सेवाओं का विस्तार कर और प्रभावी बनाया गया था। जिसका फायदा भी मरीजों को मिला। भविष्य में भी होम आइसोलेशन का महत्व बना रहेगा।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर : कोरोना के साइड इफेक्ट जारी, अब मेनिनजाइटिस के बढ़ने लगे केस

यह भी पढ़ें : Karnataka Politics : बसवराज बोम्‍मई होंगे कर्नाटक के अगले मुख्‍यमंत्री, येदियुरप्पा ने किया नाम का प्रस्‍ताव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.