Move to Jagran APP

Rising India: हरियाली के नायक बनकर युवाओं को दिया रोजगार, दूसरों को भी दिखा रहे राह

इंजीनियरिंग में पर्यावरण विषय में असफल होना बना करियर का टर्निंग पॉइंट। अविषेक और रूपसी ने स्टार्टअप के तहत बदली तस्वीर दूसरों को भी दिखा रहे राह।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 08:44 AM (IST)Updated: Tue, 18 Aug 2020 09:52 AM (IST)
Rising India:  हरियाली के नायक बनकर युवाओं को दिया रोजगार, दूसरों को भी दिखा रहे राह
Rising India: हरियाली के नायक बनकर युवाओं को दिया रोजगार, दूसरों को भी दिखा रहे राह

रवि पांडेय, वाराणसी। प्रकृति का न्याय देखिए, इंजीनियरिंग करने वाले अविषेक जिस एनवायरनमेंट (पर्यावरण) के विषय में असफल हुए उसी में उन्होंने ग्रीनशाला कार्यक्रम चलाकर 100 युवाओं को रोजगार दिया। साथ ही ‘गार्डन ऑन कंक्रीट’ नाम से स्टार्टअप कंपनी बनाकर शहरों में कंक्रीट के बने जंगल में बगीचे की परिकल्पना खड़ी कर दी।

loksabha election banner

अविषेक ने बनारस के चार घरों में माली का काम कर अपने सफर की शुरुआत की थी और आज वह आइआइटी-बीएचयू के मालवीय नवप्रवर्तन केंद्र से चयनित एक सफल युवा उद्यमी बन चुके हैं। स्टार्टअप के डायरेक्टर अविषेक और असिस्टेंट डायरेक्टर रूपसी सोनकर प्रदूषण को कम करने के लिए मानव अपशिष्ट के अधिकतम उपयोग की धारणा को काशी की जमीन पर सफल रूप से उतार रहे हैं। ‘प्रकृति की संस्कृति से जुड़ें’ दर्शन के साथ शुरू इस स्टार्टअप ने विभिन्न स्थानों पर एक लाख से अधिक पौधे लगाए हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं। अब तक इन्होंने बनारस में 80 से अधिक घरों को ग्रीन हाउस (इको फ्रेंडली हाउस) में तब्दील कर दिया है।

अब तक 100 से ज्यादा नौजवान प्रशिक्षित

ग्रीनशाला के अंतर्गत बीएचयू में ही ये युवा बागवानी कार्यक्रम चलाते हैं, जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रशिक्षण देते हैं और फिर उन्हें उसी व्यवसाय में शिक्षक, मार्गदर्शक या माली के रूप में नियुक्त करते हैं। रूपसी ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा नौजवान प्रशिक्षित होकर बागवानी का काम कर रहे हैं। प्रशिक्षण के लिए मनीषा, प्रियंका कारुष, प्रीती और हनीप्रिया को नियुक्त किया है जो सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में हमारे लिए बागवानी की कक्षाएं लेती हैं।

कचरे को सुंदर बनाकर उसमें लगाते हैं पौधे

रूपसी ने बताया कि बागवानी और अपशिष्ट प्रबंधन (गार्डनिंग एंड वेस्ट मैनेजमेंट) पर काम करते हुए घर में पड़े कचरे को पेंटिंग से आकर्षक बनाकर उसमें पौधे लगाते हैं। इसके लिए सनबीम ग्रामीण स्कूल करसड़ा में वर्कशॉप आयोजित की जाती है। लोगों का स्वस्थ्य बेहतर और खुशहाल हो इसके लिए 15 से ज्यादा घरों की छत पर बागबानी (रूफटॉप गार्डेनिंग) की जाती है। रूपसी ने बताया कि दिल से हरियाली अभियान के तहत लोगों के जन्मदिन या सालगिरह के अवसर पर उनसे एक पौधा लगवाया जाता है, ताकि उनका यह दिन खास और यादगार बन सके।

अब है नोएडा में हरियाली बढ़ाने की तैयारी

अविषेक ने बताया कि वाराणसी में संस्था की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए अपार्टमेंट्स, सोसाइटी और स्कूलों में कई वर्कशॉप आयोजित कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया जाता है। बनारस के अलावा वह नोएडा, दिल्ली, अहमदाबाद और बिहार में भी हरियाली की इस अवधारणा पर काफी बेहतर काम कर रहे हैं।

असफल होना बना टर्निग पॉइंट

मूलरूप से जमुई बिहार के रहने वाले अविषेक बहुत ही सामान्य परिवार से हैं। कर्नाटक से इंजीनियरिंग के दौरान अंतिम वर्ष पर्यावरण विषय में उनका असफल होना उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन गया। माली के रूप में काम करने के दौरान इंजीनियरिंग की पढ़ाई काम आई और स्टार्टअप शुरू कर हरियाली की अवधारणा पर काम करने को प्रेरित किया। अविषेक से प्रभावित वाराणसी की रूपसी लखनऊ से एमकॉम के बाद उनसे जुड़कर काम करने लगीं।

पौधों से हरियाली भर दी

अविषेक और उनकी टीम ने हमारे घर के अंदर और बाहर पौधों से हरियाली भर दी है। घर के सामने ही छोटा सा गार्डन बनाया है, जहां पूरे परिवार के साथ बैठने पर सुकून मिलता है।

- डॉ. उमेश सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, काशी हिंदू विश्वद्यिालय 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.