Move to Jagran APP

मेघालय के गृह मंत्री का इस्तीफा, स्वतंत्रता दिवस पर हिंसा के बाद शिलांग में कर्फ्यू और इंटरनेट पर प्रतिबंध

इस्तीफा देने वाले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से थांगखियु की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया है। कानून के सिद्धांतों को लांघते हुए चेरिस्टरफील्ड थांगखियु के आवास पर पुलिस की छापेमारी के बाद उसे मार गिराया गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 16 Aug 2021 12:09 AM (IST)Updated: Mon, 16 Aug 2021 12:09 AM (IST)
मेघालय के गृह मंत्री का इस्तीफा, स्वतंत्रता दिवस पर हिंसा के बाद शिलांग में कर्फ्यू और इंटरनेट पर प्रतिबंध
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से की थांगखियु की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग

शिलांग, प्रेट्र। मेघालय में समर्पण कर चुके एक उग्रवादी की पुलिस मुठभेड़ में मौत होने के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया। राज्य के चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राज्य के गृह मंत्री लहकमन रिंबुई ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

loksabha election banner

Meghalaya Home Minister Resigns Amid Violence In Shillong Over Police  Encounter Of Ex-Militant

उग्रवादी को दफनाने के बाद हिंसा 

2018 में समर्पण कर चुके चेरिस्टरफील्ड थांगखियु नामक उग्रवादी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में 13 अगस्त को मार गिराया। रविवार को उसका शव दफनाने के बाद हिंसा शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि समर्पण करने के बाद थांगखियु ने आइईडी धमाकों की साजिश रची थी।

हिंसा के चलते शिलांग में कर्फ्यू और इंटरनेट पर प्रतिबंध

अधिकारियों ने बताया कि शिलांग में रविवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ खासी हिल्स और री-भोई जिले में शाम छह बजे से 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया।

गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से की थांगखियु की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग

गृह सचिव सीवीडी डिंगदोह ने पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिनसे सार्वजनिक शांति और सद्भाव बिगड़ने का खतरा है तथा सार्वजनिक सुरक्षा को क्षति हो सकती है। इस्तीफा देने वाले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से थांगखियु की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया है।

गृह मंत्री ने कहा- जांच निष्पक्ष एवं स्वतंत्र हो सके इसलिए त्यागपत्र दिया

त्यागपत्र में उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त करता हूं, जहां कानून के सिद्धांतों को लांघते हुए चेरिस्टरफील्ड थांगखियु के आवास पर पुलिस की छापेमारी के बाद उसे मार गिराया गया। मैं आपसे खुद को गृह (पुलिस) विभाग की जिम्मेदारी से तत्काल मुक्त किए जाने का आग्रह करता हूं। इससे सरकार द्वारा घटना के पीछे का सच सामने लाने के लिए गठित जांच निष्पक्ष एवं स्वतंत्र हो सकेगी। मैं इस मामले की न्यायिक जांच का प्रस्ताव करता हूं।'

मुख्यमंत्री संगमा के निजी आवास पर पेट्रोल बम से हमला

मेघालय में पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की मौत पर हिंसा बढ़ती जा रही है। विरोध कर रहे लोगों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के निजी आवास पर रविवार को पेट्रोल बम से हमला किया है। हिंसा और विरोध प्रदर्शन के कारण शिलांग में दो दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है। तोड़फोड़ और आगजनी की खबरों के बाद राज्य के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

कर्फ्यू 17 अगस्त तक लागू

राज्य सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू 17 अगस्त तक लागू रहेगा। सरकार ने कहा कि मंगलवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

पुलिस वाहन आग के हवाले

शिलांग के जाआव इलाके में आज दोपहर अज्ञात लोगों ने मावकिनरोह पुलिस चौकी के एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। चौकी के प्रभारी सहित वाहन पर सवार पुलिसकर्मी इस घटना में बाल-बाल बच गए। पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगखियु की उनके घर पर पुलिस छापेमारी के दौरान मौत के बाद शिलांग के कुछ हिस्सों में एक असहज शांति देखी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.