Move to Jagran APP

उत्कृष्ट जांच के लिए 152 पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री मेडल, पुरस्कार पाने वालों में 28 महिलाएं भी शामिल

जांच में उत्कृष्टता के लिए इस साल से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसका उद्देश्‍य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Thu, 12 Aug 2021 12:17 PM (IST)Updated: Thu, 12 Aug 2021 12:34 PM (IST)
उत्कृष्ट जांच के लिए 152 पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री मेडल, पुरस्कार पाने वालों में 28 महिलाएं भी शामिल
इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। आपराधिक मामलों की जांच में उत्कृष्टता व उच्च पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए देश के 152 पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2021 के केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इनमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र शर्मा (मरणोपरांत) का नाम भी शामिल है। पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। पिछले साल यह पुरस्कार 121 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया गया था।

loksabha election banner

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 'उत्कृष्ट जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री मेडल-2021' पाने वालों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में सीबीआइ के 15, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश के 10, केरल व राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, बिहार के सात, गुजरात, कर्नाटक व दिल्ली के छह-छह पुलिस अधिकारी शामिल हैं। तेलंगाना के पांच, असम, हरियाणा, ओडिशा व बंगाल के चार-चार, जबकि शेष अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों को भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

पुलवामा आतंकी हमले की जांच करने वाले एनआइए अधिकारी को भी पुरस्कार

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के पांच अधिकारियों को भी गृहमंत्री पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें डीआइजी अनुराग कुमार शामिल हैं, जिन्होंने आतंकी संगठन आइएसआइएस मामले की जांच में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने जांच के दौरान पाया था कि आरोपितों ने भारत में आइएसआइएस से प्रभावित 'जुनूद-उल-खिलाफा-फिल-हिंद' नामक संगठन बना लिया था। फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जांच करने वाले एसपी राकेश बलवाल को भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

सीबीआइ के विजय शुक्ला व एनसीबी के समीर वानखेड़े भी सूची में

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के एडिशनल एसपी विजय कुमार शुक्ला भी पदक पाने वालों में शामिल हैं, जिन्होंने बदायूं खुदकुशी मामले की जांच की थी। फिलहाल वह धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। ड्रग्स के मकड़जाल के खिलाफ मुंबई जोन में लगातार अभियान चलाने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर डी. वानखेड़े को भी गृहमंत्री पदक प्रदान किया जाएगा। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है।

देखें पूरी लिस्ट

आंध्र प्रदेश

श्री समिनेनी एंथनी राज, इंस्पेक्टर

श्री बी सुरेश बाबू, सीआई

श्री के.वी.वी.एन.वी. प्रसाद, एसडीपीओ

श्री टी मधु, सीआई

श्री के रवि मनोहर चारी, एसडीपीओ

श्री एम. हर्षवर्धन, अपर डीसीपी

असम

श्री बिबेकानंद दास, एसएसपी

डॉ. रश्मि रेखा सरमा, उपाधीक्षक

श्री सुकुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर

श्री दीपांकर गोगोई, उपनिरीक्षक

बिहार

श्रीमती नताशा गुरिया, एसएसपी

श्री बाबू राम, एसएसपी

श्री हरि प्रसाद. एसएसपी

श्री नीलेश कुमार, एसपी

श्री योगेंद्र कुमार, एसपी

श्री उग्रनाथ झा, इंस्पेक्टर

श्री मो. नियाज अहमद, सीआई

छत्तीसगढ

श्री राजीव शर्मा, डीएसपी

सुश्री इंदिरा वैष्णव, उपनिरीक्षक

श्रीमती इंदु शर्मा, एएसआई

गोवा

श्रीमती एज़िल्डा डिसूजा, उप-एसपी

गुजरात

श्री नितेश पांडे, एएसपी

श्री विधि सोमदत्त चौधरी, डीसीपी

श्री महेंद्र लक्ष्मण भाई सालुंके, पीआई

श्री मंगुभाई विट्ठलभाई तड़वी, पीआई

श्री दर्शनसिंह भगवतसिंह बराड़, पीआई

श्री ए वाई बलूच, पीआई

हरयाणा

श्री अमन कुमार, इंस्पेक्टर

श्री अमित दहिया, डीएसपी

श्रीमती कमलेश, एल/एसआई

श्रीमती पूनम कुमारी, एल / इंस्पेक्टर

हिमाचल प्रदेश

श्रीमती किरण बाला, इंस्पेक्टर

जम्मू-कश्मीर/लद्दाख

श्रीमती निलज़ा एंगमो, डीवाईएसपी

झारखंड

श्री चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक

श्री श्याम किशोर महतो, इंस्पेक्टर

कर्नाटक

श्री परमेश्वर ए. हेगड़े, उपाधीक्षक

श्री एच एन धर्मेंद्र, एसीपी

श्री सी बालकृष्ण, उपाधीक्षक

श्री मनोज होवले, पीआई

श्री देवराज टी वी, भाकपा

श्री शिवप्पा सत्तेप्पा कामतगी, पीआई

केरल

श्री सुजीत दास एस, एसपी

श्री हरि शंकर, एआईजी

श्री ए अशोकन, उपाधीक्षक

श्री सिजू बी के, इंस्पेक्टर

श्री अलवी सी, इंस्पेक्टर

श्री शिंटो पी कुरियन, इंस्पेक्टर

श्री के जे पीटर, इंस्पेक्टर

श्री वी.वी. बेनी, DySP

श्री पी विक्रमन, उपाधीक्षक

मध्य प्रदेश

श्री उमेश प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर

श्री आलोक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर

श्री अनिमेष कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर

श्रीमती आकांक्षा सहारा, एसआई

श्री सुनील लता, इंस्पेक्टर

श्री जितेंद्र सिंह भास्कर, इंस्पेक्टर

श्रीमती आरती धुर्वे, एसआई

श्री रेवल सिंह बर्दे, इंस्पेक्टर

सुश्री रामप्यारी धुर्वे, एसआई

सुश्री अंजू शर्मा, एसआई

श्री अभय नेमा, इंस्पेक्टर

महाराष्ट्र

श्रीमती ममता लॉरेंस डिसूजा, इंस्पेक्टर

श्रीमती पद्मजा अमोल बधे, एसीपी

श्रीमती अलका धीरज जाधव, एपीआई

श्रीमती प्रीती प्रकाश टिपारे, एसीपी

श्री राहुल ढलसिंग बहूरे, एपीआई

श्री मनोहर नरसप्पा पाटिल, पीआई

श्री बाबूराव भाऊसो महामुनि, उपाधीक्षक

श्री अजीत राजाराम टिके, उपाधीक्षक

श्री सुनील शंकर शिंदे, इंस्पेक्टर

श्री सुनील देवीदास कदसने, एसपी

श्री उमेश शंकर माने पाटिल, उपाधीक्षक

मणिपुर

श्रीमती एम प्रियदर्शिनी देवी डब्ल्यू/एसआई

मेघालय

श्री बनरापलांग जिरवा, उपाधीक्षक

मिजोरम

श्री वी एल चामा राल्ते, उपनिरीक्षक

नगालैंड

श्री तेमसुयांगबा एओ, यूबीएसआइ

उड़ीसा

श्री देबेंद्र कुमार मलिक, इंस्पेक्टर

श्री देबेंद्र कुमार बिस्वाल, इंस्पेक्टर

श्री तृप्ति रंजन नायक, उपनिरीक्षक

श्री श्रीकांत साहू, उपनिरीक्षक

पंजाब

श्री संदीप गोयल, एसएसपी

श्री बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर

राजस्थान 

श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

श्री सुरेश शर्मा, उपाधीक्षक

श्री अनिल कुमार डोरिया, इंस्पेक्टर

श्री दिनेश लखावत, इंस्पेक्टर

श्री दरजा राम, इंस्पेक्टर

श्री अशोक अंजना, इंस्पेक्टर

श्री धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी

श्री अरुण कुमार, इंस्पेक्टर

श्री भवानी सिंह, उच्च न्यायालय

तमिलनाडु

श्रीमती ए अंबारसी, डब्ल्यू/इंस्पो

श्रीमती पी कविता, डब्ल्यू/इंस्पो

श्री आर जयवेल, इंस्पेक्टर

श्रीमती के कलैसेल्वी, डब्ल्यू/इंस्पो

श्री जी मणिवन्नन, इंस्पेक्टर

श्री पी आर चिदम्बरममुरुगेसन, इंस्पेक्टर

श्रीमती सी कनमनी, डब्ल्यू/इंस्पो

तेलंगाना

श्री नैनी भुजंगा राव, एसीपी

श्री अलीगती मधुसूदन, उपाधीक्षक

श्री एन श्याम प्रसाद राव, एसीपी

श्री जी. श्याम सुंदर, एसीपी

श्री नेनावत नागेश, उपनिरीक्षक

त्रिपुरा

श्रीमती रीता देबनाथ, डब्ल्यूएसआई

उत्तर प्रदेश

श्रीमती नीता रानी, ​​इंस्पेक्टर

श्री मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर

श्री अखिलेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर

श्री घनश्याम शुक्ल, उपनिरीक्षक

श्री अशोक कुमार, इंस्पेक्टर

श्री संजय नाथ तिवारी, इंस्पेक्टर

श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, एसीपी

श्री अरुण कुमार पाठक, इंस्पेक्टर

श्री अनिल कुमार, उपनिरीक्षक

श्री राम प्रकाश यादव, इंस्पेक्टर

उत्तराखंड

श्री प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर

पश्चिम बंगाल

श्री सुदीप कुमार दास, उपनिरीक्षक

श्री कौशिकब्रत मजूमदार, उपनिरीक्षक

श्री सुमन साधुखान, उपनिरीक्षक

श्री जितेंद्र प्रसाद, एसआई

दादरा एवं एन. हवेली/ दमन एवं दीव

श्री कृष्णविजय जयंतीलाल गोहिल, उच्च न्यायालय

दिल्ली

स्वर्गीय श्री सतीश चंदर शर्मा, इंस्पेक्टर (मरणोपरांत)

श्री अमलेश्वर कुमार राय, इंस्पेक्टर

श्री संदीप लांबा, एसीपी

श्री गुरमीत सिंह कटारिया, इंस्पेक्टर

श्री वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर

सुश्री डोमनिका पुरी, निरीक्षण

एनआइए

श्री अनुराग कुमार, उपमहानिरीक्षक

श्री अमित सिंह, एस.पी

श्री राकेश बलवाल, एसपी

श्री कंचन मित्रा, उपाधीक्षक

श्री नीरज शर्मा, इंस्पेक्टर

सीबीआई

श्री विजय कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक

श्री शाम दत्त, उपाधीक्षक

श्री कौशल किशोर सिंह, उपाधीक्षक

श्री राजेन्द्र सिंह गोसाईं, उपाधीक्षक

श्री आनंद कृष्णन टी पी, उपाधीक्षक

श्री अतुल हजेला, उपाधीक्षक

श्री महर्षि रे हाजोंग, उपाधीक्षक

श्री आशुतोष कुमार, उपाधीक्षक

श्री सरदार सिंह चौहान, इंस्पेक्टर

श्री रविंदर कुमार, इंस्पेक्टर

श्रीमती ए बामा, इंस्पेक्टर

श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर

श्री दीपक, इंस्पेक्टर

श्रीमती पचैअम्मल संपत कुमार, इंस्पेक्टर

श्री तरुण गौर, इंस्पेक्टर

एनसीबी

श्री समीर डी वानखेड़े, जेडडी

श्री कमल पाल सिंह, जेडडी

श्री रोहित श्रीवास्तव, अधीक्षक

श्री लच्छुबुगाथा संन्यासी बाबू, आईओ

श्री आशीष रंजन प्रसाद, आईओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.