Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश में बार-बार धावा बोल रहे टिड्डी दल, रीवा से भगाया तो उत्तर प्रदेश की ओर भरी उड़ान

इधर कृषि विभाग के एसएडीओ मुकेश सिंह रघुवंशी ने अंदेशा जताया है कि अगर टिड्डी दल रात में रुक गया तो खेतों में अंकुरित हो चुकी फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 10:31 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2020 10:31 PM (IST)
मध्य प्रदेश में बार-बार धावा बोल रहे टिड्डी दल, रीवा से भगाया तो उत्तर प्रदेश की ओर भरी उड़ान
मध्य प्रदेश में बार-बार धावा बोल रहे टिड्डी दल, रीवा से भगाया तो उत्तर प्रदेश की ओर भरी उड़ान

भोपाल, जेएनएन। मानसून की दस्तक के बाद भी मध्य प्रदेश में टिड्डियों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बार-बार टिड्डी दल धावा बोल रहे हैं। बुधवार को अशोक नगर जिले में छठी बार तो रीवा में दूसरी बार इन कीटों ने हमला किया। उन्हें भगाने के लिए ग्रामीणों व कृषि विभाग ने मशक्कत की। रीवा से टिड्डी दल ने उत्तर प्रदेश की ओर कूच कर लिया। अशोकनगर जिले के कई गांवों में बुधवार को टिड्डी दल ने छठी बार हमला किया।

loksabha election banner

सुबह 7 बजे टिड्डी दल जिले के लाल बरखेड़ा, सावन, मदागंज, पहाड़ा, ककरूआ राय, मेनाई, बरखेड़ा फतेहपुर, आमखेडा तूमैन, सहवाजपुर, पिपरिया राय, भूराखेड़ी आदि ग्रामों में देखे गए। ये दल पड़ोसी जिला गुना के भूतखेड़ी गांव से पहुंचे। इसके पहले भी पांच बार टिड्डी दल जिले के कई गांवों में धावा बोल चुके हैं।

अंकुरित फसलों को खतरा

इधर कृषि विभाग के एसएडीओ मुकेश सिंह रघुवंशी ने अंदेशा जताया है कि अगर टिड्डी दल रात में रुक गया तो खेतों में अंकुरित हो चुकी फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं कृषि विभाग के उपसंचालक एसके माहौर ने बताया कि टिड्डी दल रात में जहां भी रकेगा वहां कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। ट्रैक्टर का साइलेंसर निकाल किया शोर उधर रीवा जिले के सेमरिया और गंगेव ब्लॉक में एक बार फिर टिड्डी दल आया। जब ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो भगाने के लिए ट्रैक्टर का साइलेंसर निकालकर आवाज की। कई लोगों ने थाली बजाकर व बैंड बजाकर भी टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। कृषि विभाग व मनगवां के एसडीएम सहित प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर टिड्डियों को भगाने के लिए दवा का छिड़काव कराया।

उत्तर प्रदेश की ओर उड़ान भरी

रीवा जिले के सेमरिया ब्लॉक अंतर्गत लौआ लक्ष्मणपुर सहित आसपास के गांव में टिड्डी दल देखा गया। इसके अलावा मनगवां के गंगेव ब्लॉक अंतर्गत बसौली, मढ़ी, बुड़वा गांवों में टिड्डी दल ने दस्तक दी है। ग्रामीणों द्वारा किए गए शोर के बाद गंगेव ब्लॉक के टिड्डी दल ने गढ़, सोहागी के रास्ते उत्तर प्रदेश की ओर उड़ान भरी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.