Move to Jagran APP

Coronavirus India News Updates: महाराष्ट्र में 1.10 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में 8848 की गई जान

Coronavirus India Updates केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101141 हो गई है। देश में अब तक 8848 लोगों की जान जा चुकी है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 07:20 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 06:45 PM (IST)
Coronavirus India News Updates: महाराष्ट्र में 1.10 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में 8848 की गई जान
Coronavirus India News Updates: महाराष्ट्र में 1.10 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में 8848 की गई जान

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ज तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 386 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में भले ही तेजी देखी जा रही हो लेकिन देश में तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 49.47 फीसद हो गई है। देश में अब तक 1,54,330 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 1,45,780 ही रह गए हैं।

loksabha election banner

Coronavirus News Updates:

LIVE Coronavirus Pakistan Update at: 6:07 PM

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार पूर्व पाक पीएम यूसुफ रजा गिलाना कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

LIVE Coronavirus Kerala Update at: 6:00 PM

केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं। केरल में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1342 हो गई है।

LIVE Coronavirus Update at: 4:54 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 7,135 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,54,329 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 49.95 फीसद हो गई है। वहीं, अभी कोरोना के 1,45,779 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

LIVE Coronavirus  Update at: 4:17 PM

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लक्षणों की सूची में सूंघने की क्षमता खो देना (एनोस्मिया) या स्वाद का पता न चल पाना (एग्यूसिया) को भी जोड़ा है।

LIVE Coronavirus Uttar Pradesh Update at: 4:08 PM

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल राज्य में कोरोना के 14236 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 4 लाख 39 हजार 438 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए जा चुके हैं। कल 5-5 सैंपल के 125 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल के 116 पूल लगाए गए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक आशा वर्कर्स के द्वारा 15,91,305 कामगारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें से 1413 लोग किसी न किसी लक्षण वाले पाए गए हैं।

LIVE Coronavirus Uttrakhand Update at: 3:55 PM

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं। अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1759 हो गई है, जिसमें से 707 कोरोना के एक्टिव मामले हैं और 1023 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 21 लोगों की जान जा चुकी है।

LIVE Coronavirus Maharashtra Update at: 3:34 PM

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना टेस्ट के परीक्षण (RT-PCR) के लिए अधिकतम मूल्य 2200 रूपये कर दी है। पहले इस टेस्ट की कीमत 4400 रूपये थी। वहीं, घर से लिए गए कोरोना टेस्ट की कीमत अधिकतम 2800 रुपये रखी गई है।

LIVE Coronavirus Tamil Nadu Update at: 3:25 PM

चेन्नई के एमआइओटी इंटरनेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआइएडीएमके) का एक विधायक कोरोना संक्रमित हो गया है। कोरोना संक्रमित विधायक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

LIVE Coronavirus Daman and Diu Update at: 2:57 PM

दीव जिले में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसको मिलाकर दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कुल मामलों की संख्या 34 हो गई है।

LIVE Coronavirus Madhya Pradesh Update at: 2:48 PM

भोपाल में कई बच्चों समेत 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में कांग्रेस के एक विधायक भी हैं। जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 4 साल, 8 साल और 11 साल के बच्चे शामिल हैं। 

LIVE Coronavirus Maharashtra Update at: 2:42 PM

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंबई के 1233 पुलिसकर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं। इनमे से 334 लोग काम पर भी लौट चुके हैं। कुल 197 पुलिस अधिकारी और 1,211 कर्मचारी अब तक पॉजिटिव पाए गए। 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

LIVE Coronavirus Sikkim Update at: 2:28 PM

सिक्किम में कोरोना वायरस के दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य सचिव पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि इन ठीक हुए मरीजों में एक 25 साल के व्यक्ति और एक 54 साल के व्यक्ति हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के फिलहाल 58 एक्टिव

LIVE Coronavirus Pakistan Update at: 2:20 PM

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा टेस्ट हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।

LIVE Coronavirus Kerala Update at: 2:10 PM

20 जून से, मिडिल ईस्ट के देशों से केरल आने वाली सभी निजी चार्टर्ड उड़ानें केवल कोरोना नेगेटिव यात्रियों को ही ले आएगी। यात्रियों के पास टेस्ट सर्टिफिकेट होना जरूरी। यह उन सभी उड़ानों पर लागू होता है, जिनके लिए पहले सहमति पत्र जारी किए गए थे। करेल के प्रमुख सचिव ने इसकी जानकारी दी है।

LIVE Coronavirus Russia Update at: 1:48 PM

रूस में कोरोना वायरस के कुल आंकड़े 5.20 लाख को पार कर गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रूस में कुल 5,20,129 मामले सामने आ चुके हैं। रूस में बीते 24 घंटों में 114 लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 6,829 तक पहुंच गया है।

LIVE Coronavirus Odisha Update at: 1:39 PM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 225 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में अब तक कुल 3,723 मामले सामने आ चुके हैं। ओडिशा में 1,236 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,474 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 10 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है।

LIVE Coronavirus Andhra Pradesh Update at: 1:31 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 186 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है और 42 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक कुल 4,588 मामले सामने आ चुके हैं।  राज्य में कुल 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2,641 मरीजो को छुट्टी दी जा चुकी है।

LIVE Coronavirus Singapore Update at: 1:27 PM

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के अब तक कुल 40,197 मामले सामने आए हैं। 

LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 1:18 PM

दिल्ली में श्रम मंत्रालय के 24 कर्मचारियों के कोरोनो पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपन्यास कोरोनवायरस (कोविद -19) के लिए 24 अधिकारियों के सकारात्मक परीक्षण के बाद श्रम मंत्रालय को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, श्रम शक्ति भवन, जिसमें श्रम मंत्रालय को दो दिनों के लिए सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के 24 अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है। 

LIVE Coronavirus Rajasthan Update at: 12:53 PM

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10:30 बजे तक 118 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 3 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 164 लोग ठीक हो चुके हैं। 177 को अब तक छुट्टी दे दी गई है। राजस्थान में अब तक कुल 12,186 मामले सामने आ चुके हैं। 27 मौतों के साथ यहां अब तक 9,175 लोग ठीक हो चुके हैं और 8784 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

LIVE Coronavirus Uttarakhand Update at: 12:40 PM

उत्तराखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक जय राज ने बताया है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क कल से जनता के लिए फिर से खुल जाएगा। लोग बिजरानी, ​​पाखरो, ढेला और झिरना क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं, जबकि ढिकाला जोन बंद रहेगा। 15 नवंबर तक पार्क में रात्रि विश्राम रहेगा।

LIVE Coronavirus Delhi Update at: 12:21 PM

आप के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि समय की जरूरत है कि टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। परीक्षण के लिए ICMR दिशानिर्देश को बदला जाना चाहिए। मैंने उसी के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखा है, जिस किसी को भी संदेह है कि वे संक्रमित हैं उन्हें पैथोलॉजी लैब में जाना और परीक्षण करवाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि देश भर में अधिक से अधिक पैथोलॉजी लैबों को लाइसेंस दिया जाना चाहिए और राज्यों को अधिक से अधिक टेस्ट किट उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यह पता होना चाहिए कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं है। अन्यथा हम आग के एक गोले पर एक विस्फोट की प्रतीक्षा में बैठे होंगे।

LIVE Coronavirus Delhi Update at: 12:05 PM

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि यदि आप चाहते हैं कि COVID-19  टेस्ट की संख्या में वृद्धि हो तो ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से अपने दिशानिर्देशों को बदलने के लिए कहें। हम ICMR के दिशानिर्देशों को अनदेखा नहीं सकते हैं जिनमें टेस्ट के लिए कुछ पूर्व निर्धारित शर्ते हैं।

LIVE Coronavirus UP Update at: 12:00 PM

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने COVID-19 प्रबंधन टीम-11 ’के अधिकारियों के साथ बैठक की।

LIVE Coronavirus West Bengal Update at: 11:45 AM

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के बीच व्यापार आज से फिर से शुरू हो गया है। फुलबाड़ी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के माध्यम से व्यापार शुरू हुई है। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस सीमा को 23 मार्च को निलंबित कर दिया गया था।

LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 11:41 AM

देश में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस के एक लाख मामले सामने आ चुके हैं। भारत को 100 मामलों से 1 लाख का आंकड़ा पार करने में 64 दिन लगे, फिर एक और पखवाड़े में यह दो लाख मामलों की गंभीर स्थिति तक पहुंच गया और अब 10 दिनों के अंदर देश में कोरोना के मामले 2 लाख से बढ़कर 3 लाख को पार कर गए हैं।

LIVE Coronavirus UP Update at: 11:34 AM

गौतम बौद्ध नगर(नोएडा) जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है ताकि लोग अपना कोरोना वायरस परीक्षण करवाने के लिए अपाइंटमेंट बुक करा सकें। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के लिए COVID-19 परीक्षणों के लिए आठ मुख्य संग्रह केंद्र प्रदान किए हैं जिनमें बिसरख, दादरी और भंगेल में केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र दनकौर और जेवर, सेक्टर-30 जिला अस्पताल, नया अस्पताल सेक्टर-39 नोएडा और GIMS, ग्रेटर नोएडा भी इसमें शामिल है। 

LIVE Coronavirus J&K Update at: 11:23 AM

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण एक डॉक्टर की मौत हुई है। इसको मिलाकर जम्मू कश्मीर में मौत का आंकड़ा 54 तक जा पहुंचा है। जम्मू कश्मीर में कोरोना के अब तक 4,730 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 2,086 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

LIVE Coronavirus Punjab Update at: 11:14 AM

लुधियाना में आज बस अड्डों पर सन्नाटा है। पंजाब सरकार ने वीकेंड पर ई-पास धारकों को छोड़कर अन्य लोगों के लिए राज्यों के बीच आवाजाही पर रोक लगा दिया है। एक व्यक्ति ने कहा कि असुविधा से बचने के लिए लॉकडाउन लगाने से 2-3 दिन पहले सरकार को जनता को सूचित करना चाहिए। मुझे यहां आने के बाद इसके बारे में पता चला।

LIVE Coronavirus Delhi Update at: 11:08 AM

सर गंगा राम अस्पताल ने COVID19 विनियमन का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए दिल्ली सरकार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाइकोर्ट 15 जून को इस मामले पर सुनवाई करेगा।

LIVE Coronavirus South Korea Update at: 10:54 AM

COVID-19 महामारी के कारण देशव्यापी परीक्षा में देरी होने के लगभग तीन महीने बाद दक्षिण कोरिया ने शनिवार को सिविल सेवा प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की। योनहैप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षार्थियों के बीच COVID-19 के संभावित प्रसार पर बढ़ती चिंताओं की वजह से इस परीक्षा में देरी हुई। 

LIVE Coronavirus China Update at: 10:42 AM

चीन में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के अब तक 89,075 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 78,367 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 4,634 मरीजों की मौत हो गई है।

LIVE Coronavirus Uttar Pradesh Update at: 10:11 AM

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ के मुताबिक, कोरोना वायरस के लिए कल 2220 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 71 लोगों के रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं।

LIVE Coronavirus China Update at: 10:03 AM

समाचार एजेंसी एएफपी ने जानकारी दी है कि चीन के बीजिंग के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन किया जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद ये कदम उठाया गया है। 

LIVE Coronavirus Germany Update at: 9:56 AM

जर्मनी में कोरोना वायरस के 348 नए मामले सामने आने के बाद वहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,86,022 हो गई है। यहां 18 मरीजों की मौत सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 8,781 तक जा पहुंचा है। 

LIVE Coronavirus Punjab Update at: 9:36 AM

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आर अग्रवाल ने जानकारी दी है कि राज्यों के बीच आवाजाही के लिए सप्ताह में वीकेंड को छोड़कर किसी भी दिन ई पास की जरूरत नहीं होगी। मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य इमरजेंसी की स्थिति में वे बिना पास के चल सकते हैं। माल की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को राज्य में दुकानें जो पहले शाम 7 बजे बंद होती थीं, वे अब शाम 5 बजे बंद हो जाएंगी। आवश्यक दुकानें इस दिनो शाम 7 बजे तक खुली रह सकती हैं। रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी और रात 9 बजे तक सड़कों पर आवाजाही हो सकेगी।

LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 9:19 AM

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है। संक्रमितों का आंकड़ा 3,08,993 पर पहुंच गया है और अब तक 8,884 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 1,54,330लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 1,45,779 ही रह गए हैं।

LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 9:12 AM

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ज तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 386 लोगों की मौत हुई है।

LIVE Coronavirus Brazil Update at: 9:02 AM

ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 41,828 मौते अब तक हो चुकी हैं। ब्राजील अब मौत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वह ब्रिटेन से आगे निकल गया है।

LIVE Coronavirus Israel Update at: 8:44 AM

इजरायल में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के अब तक कुल 18,795 मामले सामने आए हैं। इजरायल में कोरोना से अब तक 300 लोगों की मौत हुई है। 

LIVE Coronavirus Switzerland Update at: 8:31 AM

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वह चिंतित है कि कई देश, विशेष रूप से दक्षिण में, अभी भी COVID-19 महामारी के मामलों से उबर नहीं पाए हैं। न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल रयान ने शुक्रवार को जिनेवा में एक आभासी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कहीं।

LIVE Coronavirus Finland Update at: 8:21 AM

फिनलैंड से वंदे भारत मिशन के तहत पहली उड़ान गुरुवार को 227 फंसे भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। फिनलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वंद भारत उड़ान एआई 1184 और हेलसिंकी से नई दिल्ली के लिए @AirIndia की पहली पहली यात्री उड़ान 227 वरिष्ठ नागरिकों, फंसे हुए पर्यटकों, व्यवसायिक आगंतुकों को लेकर रवाना हो चुकी है।

LIVE Coronavirus Madhya Pradesh Update at: 8:10 AM

मध्य प्रदेश में एक आदमी नाहरु खान ने पशुपतिनाथ मंदिर, मंदसौर में संपर्क रहित घंटी लगाई है। वह कहते हैं कि हम अज़ान सुनते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि घंटियों की टकराहट को भी सुना जाना चाहिए। यह निकटता सेंसर (शारीरिक संपर्क के बिना आस-पास की वस्तुओं की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम) पर काम करता है।

LIVE Coronavirus Italy Update at: 8:06 AM

इटली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इटली में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2,36,305 मामले सामने आ चुके हैं। इटली में पहली बार एक्टिव केस की संख्या 30 हजार से नीचे हैं। इटली में पिछले 24 घंटों में 56 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर इटली में कोरोना से कुल 34,223 लोगों की मौत हो चुकी है।

LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 7:49 AM

कोरोना से संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन इसकी रफ्तार थामने में बहुत हद तक कामयाबी मिली है। संक्रमित मामलों के दोगुना होने के समय में लगाता सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय के मुताबिक अब 17.4 दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं, जो कुछ हफ्ते पहले 15.4 दिन में दोगुना हो रहे थे।

LIVE Coronavirus Andhra Pradesh Update at: 7:47 AM

आंध्र प्रदेश के तिरुमला में तिरुपति गोविंदा राजा स्वामी मंदिर के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तिरुपति गोविंदा राजा स्वामी मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, मंदिर के अंदर भक्तों को दो दिनों के लिए दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार मंदिर को दो दिनों के लिए सैनिटाइज किया जाएगा और रविवार से इसे भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा।

LIVE Coronavirus France Update at: 7:40 AM

कोरोना वायरस के कारण फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत सामने आई है। इसको मिलाकर फ्रांस में अब तक कुल 29,374 लोगों की मौत हो चुकी है। 11,124 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

LIVE Coronavirus Andhra Pradesh Update at: 7:27 AM

विशाखापट्टनम में 18 दिनों तक वेंटीलेटर पर इलाज के बाद चार महीने का एक बच्चा क्रवार शाम को कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए जान के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गया। शुक्रवार को विशाखापट्टनम जिले में 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसको मिलाकर यहां अब तक 252 मामले सामने आ चुके हैं। एक मौत भी इसमें शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.