Move to Jagran APP

बिड़ला ने 425 करोड़ में खरीदा जटिया हाउस

के शीर्ष उद्योगपतियों में एक कुमार मंगलम बिड़ला ने मालाबार हिल इलाके में 425 करोड़ रुपये की लागत से जटिया हाउस खरीदा है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार व्यक्तिगत उपयोग की संपत्ति के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

By Amit MishraEdited By: Published: Tue, 08 Sep 2015 09:56 PM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2015 10:07 PM (IST)
बिड़ला ने 425 करोड़ में खरीदा जटिया हाउस

मुंबई। देश के शीर्ष उद्योगपतियों में एक कुमार मंगलम बिड़ला ने मालाबार हिल इलाके में 425 करोड़ रुपये की लागत से जटिया हाउस खरीदा है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार व्यक्तिगत उपयोग की संपत्ति के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

loksabha election banner

इस सौदे को अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी फर्म जोन्स लैंग्स लासेल (जेएलएल) के जरिए अंजाम दिया गया। समुद्र के किनारे यह दोमंजिला बंगला 25 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैला है। पीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शशांक जैन ने कहा कि जब व्यक्तिगत उपयोग के लिए संपत्ति खरीदी जाती है तो इसका व्यावसायिक मूल्यांकन नहीं किया जाता। इस तरह के सौदों में बाजार की स्थितियां सुधरने का इंतजार नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये सौदे बेचने वाले की जरूरत के आधार पर तय होते हैं।

जटिया हाउस का इतिहास

जटिया हाउस को 1970 के दशक में एमपी जटिया समूह ने एमसी वकील से खरीदा था। अभी यह बंगला अरुण और श्याम जटिया के मालिकाना हक में था। दोनों पदमजी इंडस्ट्रीज के मालिक हैं।

इससे पहले हुए बड़े सौदे

-2011 में मुंबई के नेपियन सी रोड स्थित माहेश्वरी हाउस को जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल ने 400 करोड़ रुपये में खरीदा था।

-पिछले साल उद्योगपति जमशेद गोदरेज की बहन स्मिता कृष्णा ने मेहरानगीर में भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा का बंगला 372 करोड़ रुपये में खरीदा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.