Move to Jagran APP

देश में कोरोना से बिगड़ रहे हालात, एक दिन में 72,330 नए केस और 450 से अधिक मौतें, जानें-महाराष्ट्र का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 459 और मौतों के साथ अब तक कोरोना की चपेट में आकर 162927 लोग दम तोड़ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामलों में लगातार 22वें दिन वृद्धि दर्ज जारी रही।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 05:17 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 06:43 AM (IST)
देश में कोरोना से बिगड़ रहे हालात, एक दिन में 72,330 नए केस और 450 से अधिक मौतें, जानें-महाराष्ट्र का हाल
देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,84,055 हुई

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश में बीते 11 अक्टूबर के बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 72,330 नए मामले दर्ज किए गए। इस साल पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर, 2020 को 24 घंटे के अंतराल में कोरोना संक्रमण के 74,383 मामले दर्ज किए गए थे।

prime article banner

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 459 और मौतों के साथ अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,62,927 लोग दम तोड़ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामलों में लगातार 22वें दिन वृद्धि दर्ज जारी रही। इसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,84,055 हो गई है। यह कुल संक्रमणों का 4.78 फीसद है। ठीक होने की दर घटकर 93.89 फीसद हो गई है। इस साल 12 फरवरी को 1,35,926 सक्रिय मामले थे। ये कुल संक्रमणों का 1.25 फीसद थे। अब तक 1,14,74,683 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ मृत्यु दर 1.33 फीसद हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुआ था। इसी तरह 16 सितंबर को 50 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार हुआ था।

आइसीएमआर के अनुसार, देश में 31 मार्च तक 24,47,98,621 नमूनों की जांच हो चुकी है। अकेले बुधवार को 11,25,681 नमूनों कीं जांच की गई।

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र

बीते 24 घंटों में जिन 459 लोगों की मौत हुई उनमें 227 अकेले महाराष्ट्र के हैं। इसी तरह पंजाब में 55, छत्तीसगढ़ में 39, कर्नाटक में 26, तमिलनाडु में 19, केरल में 15 और दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 11-11 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।

देश में अब तक कुल 1,62,927 मौतें हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र से 54,649, तमिलनाडु से 12,719, कर्नाटक से 12,567, दिल्ली से 11,027, बंगाल से 10,329, उत्तर प्रदेश से 8,811, आंध्र प्रदेश से 7,217 और पंजाब से 6,868 शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.