Move to Jagran APP

US Presidential Election 2020: जानें भारत से कैसा रहा है अमेरिका की डेमोक्रेटिक पाटी का रिश्‍ता

अमेरिका में इस बार के राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्‍याशी जो बाइडन ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। बाइडन इस पार्टी से चुने जाने वाले 16वें निर्वाचित राष्‍ट्रपति हैं। जहां तक भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की बात है तो इनमें उतार-चढ़ाव आता रहा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 09:12 AM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 02:01 PM (IST)
US Presidential Election 2020: जानें भारत से कैसा रहा है अमेरिका की डेमोक्रेटिक पाटी का रिश्‍ता
भारत और अमेरिका के संबंधों का इतिहास उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है।

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। अमेरिका की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया है। डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन की व्हाइट हाउस में एंट्री हो चुकी है। अमेरिका और भारत के बीच संबंध अब इनकी नीतियों पर ही निर्भर करेगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अब तक रहे 15 डेमोक्रेटिक राष्ट्रपतियों का भारत के साथ कैसा संबंध रहा है? इस दल के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में दोनों देशों में कब-कब तल्खी रही? कब रिश्तों में गर्मजोशी आई? पेश है एक नजर:

loksabha election banner

संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

भारत और अमेरिका के संबंधों का इतिहास उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है। भारत के आर्थिक पटल पर आगे बढ़ने के साथ ही दोनों देशों के संबंधों में स्थिरता आई। दरअसल, दोनों ही देशों ने औपनिवेशिक सरकारों के खिलाफ संघर्ष कर स्वतंत्रता प्राप्त की (अमेरिका वर्ष 1776 और भारत वर्ष 1947)। स्वतंत्र राष्ट्रों के रूप में दोनों ने शासन की लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाया लेकिन आíथक व वैश्विक संबंधों के क्षेत्र में भारत तथा अमेरिका के दृष्टिकोण में असमानता के कारण इनके संबंधों ने लंबे समय तक कोई प्रगति नहीं की। उदारीकरण के दौर के बाद भारतीय आíथक नीति में बदलाव के परिणामस्वरूप भारत और अमेरिका के संबंधों में सुधार हुए और इसके बाद कई अहम बदलाव भी हुए।

रिश्तों में मधुरता लाए ओबामा

(2009-2017, 44 वें राष्ट्रपति)

बराक ओबामा ने राष्‍ट्रपति रहते हुए द्विपक्षीय संबंधों और आतंकवाद को रोकने वाले कदमों की बात कर संबंधों को मजबूत किया। उच्‍च तकनीकी उपकरणों के निर्यात संबंधी पाबंदी हटाई और दोनों देशों की रक्षा कंपनियों के बीच कारोबार को सुगम बनाया। वर्ष 2015 में ओबामा पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भारत दौरे पर हाए। गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्‍य अतिथि बनने वाले वो पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति थे। इससे पहले ओबामा वर्ष 2010 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भारत आए थे। 

महत्वपूर्ण समझौते

भारत-अमेरिका परमाणु समझौता (वर्ष 2008)

लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट (वर्ष 2016)

भारत-अमेरिका सामरिक ऊर्जा भागीदारी (वर्ष 2017 में घोषित)

संचार, संगतता और सुरक्षा समझौता (वर्ष 2018)

आतंकवाद विरोध पर द्विपक्षीय संयुक्त कार्यदल की बैठक (पिछली बैठक मार्च 2019 )

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता

पहली बार सत्ता में आई डेमोक्रेटिक पार्टी

(1829-1837, वें राष्ट्रपति)

डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन रहे। पहली बार 1828 में और दूसरी बार 1832 में राष्ट्रपति चुने गए। इस तरह अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति 1829 से 1837 तक पद पर रहे।

कार्टर के समय बना रहा ठहराव

(1977-1981, 39वें राष्ट्रपति)

जिमी कार्टर राष्ट्रपति रहते 1971 की जंग और 1974 के परमाणु विस्फोट के चलते दोनों देशों के संबंधों में आए गतिरोध को तोड़ना चाहते थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। परमाणु महत्वाकांक्षा खत्म करने के उनके अनुरोध को भारत ने ठुकरा दिया था।

प्रशंसनीय रही कारगिल में क्लिंटन की भूमिका

(1993-2001, 42वें राष्ट्रपति)

बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति रहते हुए देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक संबंध अच्छे रहे। कारगिल युद्ध विराम में उनकी मध्यस्थता और तेवर प्रशंसनीय रहे। एक लंबे अंतराल के बाद साल 2000 में बिल क्लिंटन अपनी बेटी

चेल्सिया के साथ पांच दिवसीय दौरे पर भारत आए थे।

पार्टी से अन्य राष्ट्रपति और कार्यकाल

मार्टनि वान ब्यूरेन - 1837-1841- आठवें राष्ट्रपति 

जेम्स पोल्क - 1845-1849 - 11वें राष्ट्रपति 

फ्रैंकलिन पियर्स - 1853-1857 - 14वें राष्ट्रपति

जेम्स बुकानन - 1857-1861 - 15वें राष्ट्रपति

एंर्डयू जॉनसन - 1865-1869 - 17वें राष्ट्रपति

ग्रोवर क्लीवलैंड - 1885-1889,1893-1897, 22वें व 24वें राष्ट्रपति

वुडरो विल्सन - (1913-1921 - 28वें राष्ट्रपति

फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट - 1933-1945 - 32वें राष्ट्रपति 

हैरी एस ट्रूमैन - 1945-1953 - 33वें राष्ट्रपति 

जॉन एफ केनेडी - 1961-1963

लिंडन बेन्स जॉनसन - 1963-1969 - 36वें राष्ट्रपति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.