Move to Jagran APP

जानें- जी-7 देशों में कैसा है कोरोना महामारी का वर्तमान हाल, दुनिया का साथ देने का किया है वादा

जी-7 सदस्‍य देशों ने पूरी दुनिया से महामारी से लड़ाई में मदद का भरोसा दिया है। इन देशों का कहना है कि वो दुनिया को वैक्‍सीनेट कराने में भी मदद करेंगे। हालांकि इस संगठन के सभी देश फिलहाल इस महामारी से उबर नहीं सके हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 14 Jun 2021 08:59 AM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 12:20 PM (IST)
जानें- जी-7 देशों में कैसा है कोरोना महामारी का वर्तमान हाल, दुनिया का साथ देने का किया है वादा
महामारी से जूझ रहे हैं जी 7 संगठन के सदस्‍य देश

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। हाल ही में जी-7 देशों का एक सम्‍मेलन ब्रिटेन में संपन्‍न हुआ है। इस दौरान चली बैठकों में कई तरह के मुद्दे सामने आए जिनमें से एक वर्तमान समय में चल रही महामारी भी था। सदस्‍य देशों ने इस महामारी से मिलकर लड़ने और वैक्‍सीन के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया है। इस बैठक में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस भी शामिल हुए थे। इसके अलावा इसमें दक्षिण कोरिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका को बतौर गेस्‍ट शामिल किया गया था। गौरतलब है कि जी-7 सदस्‍य देश भी इस महमारी से जूझ रहे हैं। इस बीच ये भी जानना जरूरी है कि पूरी दुनिया को महामारी से निकालने का वादा करने और साझा प्रयास करने वाले देशों में कोरोना महामारी का वर्तमान हाल कैसा है।

loksabha election banner

वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका भले ही कोरोना की दो खुराक लेने वालों को मास्‍क लगाने से छूट देने का एलान कर चुका है, लेकिन वो आज साल भर बाद भी विश्‍व में सर्वाधिक कोरोना सक्रंमण मामलों वाला देश है। अमेरिका में इसके 34,321158 कुल मामले सामने आए हैं जबकि 615,053 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, वहीं 28,400,132 मरीज ठीक भी हुए हैं। मास्‍क पर छूट दिए जाने की घोषणा को कई देशों और अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों ने गलत तक बताया है। फ्रांस में कोरोना के कुल मामले 5,740,665 हैं जबकि 110,420 मरीजों की मौत हो चुकी है और 5,495,475 मरीज ठीक भी हुए हैं।

जी-7 देशों की मेजबानी करने वाले देश ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के अब तक 4,565813 मामले सामने आ चुके हैं और 127,904 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वालों की संख्‍या 4,287870 है। गौर करने वाली बात ये भी है कि ब्रिटेन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार की तरफ से यहां पर डेल्‍टा वैरिएंट के मामले करीब 60 फीसद तक जा पहुंचे हैं और ब्रिटेन की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि ये वैरिएंट पहले से काफी खतरनाक है। इसकी वजह से सरकार जो पहले छूट देने वाली थी उसको भी उसने फिलहाल निलंबित कर दिया है। सरकार लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकोल का पालन करने की अपील कर रही है।

इटली जो विश्‍व में कोरोना संक्रमण के मामलों में 8वें स्‍थान पर है, वहां पर कोरोना के कुल मामले 4,244872 हैं जबकि 127002 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 3,957557 मरीज ठीक भी हुए हैं। जर्मनी जो लगातार मामले बढ़ने की वजह से परेशान है और लगातार पाबंदियों पर मंथन कर रहा है, वहां पर भी कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्‍या 3,723294 है और 90,470 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वालों की संख्‍या 3,576,800 है। जापान में कोरोना के कुल मामले 773822 हैं और 14033 की मौत भी हो चुकी है, जबकि 727730 मरीज ठक हुए हैं। कनाडा में इसके कुल मामले 1,402,128 हैं और 25,931 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं 1,359240 मरीज ठीक भी हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.