Move to Jagran APP

ट्विटर पर बोला 'अरुण जेटली नपुंसक', कीर्ति ने कहा हैक हुआ अकाउंट

कीर्ति आजाद के टि्वटर हैंडल से केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ लिखे गए विवादित ट्वीट ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है, बाद में कीर्ति अाजाद ने कहा की मेरा एकाउंट हैक हो गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2015 05:22 PM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2015 05:30 PM (IST)
ट्विटर पर बोला 'अरुण जेटली नपुंसक', कीर्ति  ने कहा हैक हुआ अकाउंट

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के टि्वटर हैंडल से केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ लिखे गए विवादित ट्वीट ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है।
इस ट्वीट में कीर्ति आजाद के ट्विटर हैंडल से अरुण जेटली के खिलाफ उन्हें नपुसंक कहा गया है। हालांकि, जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, आजाद ने सफाई में कहा कि उनके टि्वटर हैंडल को किसी ने हैक कर लिया है।यह विवादित ट्वीट कीर्ति आजाद के टि्वटर हैंडल से किया गया है , जिसमें साफ लिखा है कि - 'मैं जब घर पहुंचा तो कई सारी एजेंसियों ने मुझे सावधान किया किे मेरी जान को खतरा है। डियर @अरुण जेटली मैं डरता नहीं नपुंसकों से।'
Kirti Azad ‏@KirtiAzadMP 11h11 hours ago
' I was visited at home by so many agencies to take precaution against threat to my life. Dear @arunjaitley darta nahin hoon napunsako se
इस ट्वीट के वायरल होते ही कीर्ति आजाद ने सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'मेरे अकाउंट को किसी ने हैक कर अरुण जेटल को नपुंसक बताया है।'
Kirti Azad ‏@KirtiAzadMP 10h10 hours ago
My A/C is hacked statement on @arunjaitley as napunsak is not my tweet
इससे पहले कीर्ति आजाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने पर अरुण जेटली के प्रति हैरानी जताई थी और कहा था कि इसमें नया क्या है?दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार का मुद्दा तो मैं पिछले कई वर्षो से उठा रहा हूं।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था और क्षतिपूर्ति के तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की थी।
इस पर कीर्ति आजाद ने कहा था कि 'डीडीसीए में भ्रष्टाचार का मुद्दा तो मैं ही लंबे समय से उठाता रहा हूं। यह मैंने मुद्दा उठाया था, जिस पर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने कब्जा कर लिया। वास्तव में उन्होंने मेरी चिट्ठियों के आधार पर ही इस मुद्दे को उठाया। इसलिए मानहानि का मुकदमा तो मेरे खिलाफ किया जाना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं किया गया।'

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.