Move to Jagran APP

अब संपर्क ट्रेसिंग के लिए COVID-19 रोगियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र करेगी पुलिस: केरल सीएम

विजयन ने बताया कि जनमित्रि (लोगों के अनुकूल) पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन व्यवहार प्रशिक्षण दिया जाएगा

By Nitin AroraEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 04:12 PM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 04:12 PM (IST)
अब संपर्क ट्रेसिंग के लिए COVID-19 रोगियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र करेगी पुलिस: केरल सीएम
अब संपर्क ट्रेसिंग के लिए COVID-19 रोगियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र करेगी पुलिस: केरल सीएम

तिरुवनंतपुरम, एएनआई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को जानकारी दी कि राज्य पुलिस वायरल बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए सीओवीआईडी -19 मरीजों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) एकत्र कर रही है। केरल पुलिस कॉन्ट्रैक्ट-ट्रेसिंग रणनीति का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए कर रही है कि कितने लोग COVID-19 पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए और क्या ये लोग बीमारी के कोई लक्षण दिखा रहे हैं। एक प्रेस बैठक को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने नागरिकों की गोपनीयता में घुसपैठ के इस कदम के बारे में चिंताओं को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि रोगी की गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन नहीं होगा।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस प्रकार की जानकारी एकत्र करने की अनुमति है। केरल में भी, सीडीआर का उपयोग सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए रोगी की जानकारी एकत्र करने के लिए किया जाता है। ट्रेसिंग से संपर्क करने का यह सबसे प्रभावी तरीका है और हम कुछ महीनों से इस पद्धति का उपयोग कर रहे हैं। इस प्रकार एकत्रित की गई जानकारी किसी अन्य को नहीं दी जाएगी या किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा संपर्क ट्रेसिंग के लिए विभिन्न तकनीकों और वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

विजयन ने आगे बताया कि जनमित्रि (लोगों के अनुकूल) पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन व्यवहार प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनमित्रि सुरक्षा परियोजना केरल पुलिस की एक पहल है जो समुदाय के सहयोग की मांग करके और उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए है।

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 23 लाख 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 47 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक कोरोना के 66 हजार 999 मामले सामने आ गए हैं और 942 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान सर्वाधिक आठ लाख 30 हजार 391 टेस्ट हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 23 लाख 96 हजार 638 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से छह लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस है। वहीं 16 लाख 95 हजार 982 मरीज ठीक हो गए हैं। 47 हजार 033 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल दो करोड़ 68 लाख 45 हजार 688 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 70.77 फीसद और मृत्यु दर 1.96 फीसद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.