Move to Jagran APP

महामारी की तीसरी लहर का सामना के लिए कर्नाटक में तैयारी, 114 पिछड़े इलाकों को मिलेगा आक्सीजन कंसंट्रेटर

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देखने के बाद कर्नाटक ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत यहां के गिव इंडिया फाउंडेशन की ओर से राज्य के पिछड़े इलाकों में आक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराई जा रही है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 06 Jul 2021 09:07 AM (IST)Updated: Tue, 06 Jul 2021 09:07 AM (IST)
महामारी की तीसरी लहर का सामना के लिए कर्नाटक में तैयारी, 114 पिछड़े इलाकों को मिलेगा आक्सीजन कंसंट्रेटर
कर्नाटक: 114 पिछड़े इलाकों के अस्पतालों को मिलेगा आक्सीजन कंसंट्रेटर

 बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य के सबसे पिछड़े 114 तालुकों (backward taluks) को  791 आक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrators) दिए जाएंगे। गिव इंडिया फाउंडेशन द्वारा सरकारी अस्तालों को आक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी और कहा, '  महामारी की तीसरी लहर का सामना करने के लिए हो रही तैयारियों के तहत 114 सबसे पिछड़े तालुकों के सरकारी अस्पपतालोंको आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाले  556 और 5 लीटर की क्षमता वाले 226 कंसंट्रेटर हैं।' 

loksabha election banner

राज्य भर में तीसरी लहर से लड़ाई के लिए तैयारी  जारी

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) और राज्य के कोविड टास्क फोर्स प्रमुख डॉक्टर सीएन अस्वथ नारायण (Dr CN Ashwatha Narayana) ने कहा, '26 जून को लॉन्च किए गए आकांक्षा (Akanksha) सीएसआर पार्टल स्वास्थ्य विभाग की जरूरतों के लिए 229 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण मुहैया कराए गए और 136 डोनेटर ने इस पोर्टल के जरिए रजिस्टर कराया है और बताया कि अब तक 21 वर्गों के लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है। उन्होंने फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक 47 करोड़ रुपये के आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा चुके हैं।

कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दे दी है।यहां अब धार्मिक स्थलों को खोलने और विवाह समारोह आयोजित करने जैसी कुछ अन्य गतिविधियों की अनुमति दी जा चुकी है। इस बारे में शनिवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कैबिनेट सहयोगियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि यह छूट 6 जुलाई से 15 दिनों के लिए होगी।

देशव्यापी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा- 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटों के दौरान 34,703 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 554 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,06,19,932 हो गया और कुल मौतों की संख्या 4,03,281 हो गई है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,64,357 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,75,53,612 हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.