Move to Jagran APP

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

Congress leader M Veerappa Moily tested corona positive कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वीरप्पा मोइली ने एक ट्वीट के माध्यम से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 13 Jan 2022 03:24 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 03:44 AM (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली  हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

 नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वीरप्पा मोइली ने एक ट्वीट के माध्यम से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। मोइली ने बुधवार देर रात किए ट्वीट में कहा कि आज शाम मेरी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि मुझे लक्षण (खांसी और बुखार) हो रहे हैं, मैं दोनों टीके लगवा चुका हूं, जो मुझे और अधिक गंभीर बीमार होने से बचा रहे हैं। मैं घर में ही क्वारंटीन हूं और मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं।

loksabha election banner

इसके अलावा बॉलीवुड जगत में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा के भी कोविड-19 से संक्रमित होने पुष्टि हुई है। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी कोरोना संक्रमित

इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इलाज के इंतजाम किए गए। न्यायमूर्ति ने सर्दी-जुकाम होने पर कोरोना जांच करवाई थी। इस दौरान वे होम आइसोलेट रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश के संक्रमित होने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच जज कोरोना संक्रमित हुए थे। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

नितिन गडकरी भी संक्रमित

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कोरोना जांच में पाजिटिव निकलने पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। गडकरी ने एक ट्वीट में इस जानकारी को साझा करते हुए संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है।

कोरोना संक्रमित राजनाथ के स्वास्थ्य में सुधार

कोरोना से संक्रमित पाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तबियत में सुधार हो रहा है। मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने यह जानकारी ट्वीट करके दी।एक संक्षिप्त बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल (अनुसंधान और रेफरल), के डाक्टरों की एक टीम ने 11 जनवरी को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उनकी जांच की। रक्षा मंत्री हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद से घर पर क्वारंटाइन हैं। डाक्टरों की टीम के अनुसार, राजनाथ सिंह ठीक हो रहे हैं। उल्लेखनीय है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से खुद का परीक्षण कराने का अनुरोध किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.